Advertisment

नगर निगम : सड़क और नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री और दोयम दर्जे की पीला ईंट ... गुस्साए कालोनी के बाशिंदे

नगर निगम के ठेकेदार ने केके अस्पताल रोड से समोसे की दुकान तक करीब 300 मीटर की सड़क और नाली निर्माण में दोयम दर्जे की पीला ईंट और घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया।

author-image
Sudhakar Shukla
ठेकेदार ने सड़क और नाली निर्माण में लगाई दोयम दर्जे की पीला ईंट

ठेकेदार ने सड़क और नाली निर्माण में लगाई दोयम दर्जे की पीला ईंट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम के काम भी बड़े निराले हैं। एक तरफ यह दावे किए जा रहे हैं कि बरेली को सिंगापुर की तरह स्मार्ट बना देंगे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम के ठेकेदार दोयम दर्जे की पीला ईंट और निर्धारित मानक से कम घटिया निर्माण सामग्री से सड़क और नाली का निर्माण करा रहे हैं। मोहल्ले वालों को आशंका है कि ठेकेदार जैसे ही नाली और सड़क निर्माण पूरा करेगा। ठीक एक या दो महीने बाद यह सड़क और नाली ध्वस्त हो जाएगी। इसे लेकर भाजपा नेता रवि रस्तोगी और पार्षद शशि सक्सेना की व्हाट्सएप पर नोकझोंक हो गई। दोनों में इसे लेकर तीखी बहस चली। एक दूसरे पर तीखे आरोप भी लगे। मगर, ठेकेदार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। ठेकेदार की लेबर ने मोहल्ले वालों से स्पष्ट कह दिया कि ठेकेदार साहब की पार्षद से बातचीत हो गई है। अब कोई कुछ भी कहे। काम तो इसी तरह से होगा, जैसे चल रहा है। वहीं भाजपा नेता रवि रस्तोगी ने कहा कि वह घटिया निर्माण सामग्री लगवाकर सड़क और नाली निर्माण नहीं होने देंगे। चाहे कुछ भी हो जाए। जांच कराकर रहेंगे। 

आठ साल पहले बसपा से नीला झंडा त्यागकर भाजपा में आए नेताजी ने शहरवासियों के सामने यह दावा किया था कि नगर निगम का चुनाव जीतकर अगर वह कुछ बन गए तो बरेली को सिंगापुर की तरह स्मार्ट बनाकर ही दम लेंगे। शहर तो क्या गली-मोहल्ले की सड़कें ऐसी होंगी कि सिर पर शीशे का गिलास पानी से भरके दौड़ोगे तो भी क्या मजाल कि एक बूंद पानी भी सड़क पर गिर जाए। सिंगापुर के बड़े-बड़े उद्योगपति आकर बरेली में अरबों रुपए का निवेश करेंगे। रोजगार तो इतना पैदा होगा कि नौकरी करने वाले कम पड़ जाएंगे। मगर, आठ साल बीतने को हैं। बरेली तो सिंगापुर की तरह स्मार्ट बनने की बात तो दूर। अपनी पुरानी दशा में भी नहीं रह गया। शहर के प्रत्येक वार्ड की सड़कें खस्ताहाल हैं। मुख्य मार्गों पर भारी भरकम गड्ढे मिनी तालाब बन चुके हैं। हालात इतने खराब हैं कि अगर कोई गलती से भी कह दे कि बरेली तो स्मार्ट बन चुका है तो इसे आम नागरिक गाली की तरह से समझता है। 

सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से गुस्सा 

 अब केके अस्पताल रोड से लल्ला समोसे वालों की दुकान पर 300 मीटर की सड़क और नाली निर्माण में ठेकेदार कमीशन के ओवरडोज के चलते निर्धारित मानक से कम सामग्री लगाकर दोयम दर्जे की पीला ईंट लगवा रहा है। इतना ही नहीं, ठेकेदार ने सड़क को ऊंचा करने के लिए मिट्टी और पत्थर डालने के बजाय सीवर और नाले की गंदगी ही मिट्टी के नीचे दबा दी। इससे मोहल्ले वालों में आक्रोश है। शिकायतें भी पहुंच रही हैं। भाजपा नेता रवि रस्तोगी अपनी पार्टी की पार्षद शशि सक्सेना के बीच इसे लेकर तीखी नोकझोंक हो गई।

व्हाट्सएप चैटिंग में भाजपा नेता रवि रस्तोगी की अपनी ही पार्टी की पार्षद शशि सक्सेना से तीखी नोकझोंक के कुछ अंश : 

Advertisment

 Bjp Ravi Rastogi: घटिया  व मानक के विपरीत सामग्री व सीवर मेन हाल वरसात में बनाये जाने व प्लास्तर न किय जाने व घर के सीवर पाइप को  मेन लाइन से जोड़ने का कोई जिक्र नही है। यह सब शिकायत करनी है तो अपने पैड पर लिखकर करिये। अन्यथा मैसेज से करने का कोई औचित्य नही है। अगर नही सुनते हैं तो अतुल कपूर की तरह कदम उठायें। अन्यथा मैसेज का कोई मतलब नहीं है।
 Bjp Ravi Rastogi: क्या अपने पैड पर उक्त शिकायत करना चाहेंगी। शिकायत करेंगी तो कब। जैसा हो स्पष्ट बता दें।
 Bjp Ravi Rastogi: पार्षद महोदया, आपने कुछ स्पष्ट किया नही। आप शिकायत करेंगी या नही। आपके चुप रहने को क्या समझा जावे।


 Bjp Ravi Rastogi: जबकि स्थल पर काम करने वाले समस्त व्यक्ति कह रहे हैं कि पार्षद शशी सक्सेना जी जैसा कह रही हैं। हम वैसा कर रहे हैं। जो भी कहना है उनसे कहो
Bjp Ravi Rastogi: स्पष्ट है कि ठेकेदार द्वारा गलत कार्य में आपकी सहमति है। इसीलिए बार-बार आपका नाम ले रहा है।

 शशि सक्सेना: भाई रस्तोगी जी, आपने जो यह लिखा है। पीछे ठेकेदार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह गलत है। उसमें आपकी सहमति है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि गलत कार्य में मेरी किसी प्रकार की सहमति नहीं होती है। मैं किसी कार्य को स्वयं जाकर देखती हूं। मैं गई थी। और मैं एई को बुलाया था। ठेकेदार को भी बुलाया था। उनसे अपना विरोध दर्ज कर दिया है। कृपया इस प्रकार के ऐसे आरोप लगाना आपको शोभा नहीं देते। यदि आप यह महसूस करते हैं कि कार्य गलत हो रहा है तो महापौर जी आपके बहुत नजदीकी हैं। कृपया उनका निरीक्षण करवा दें। और कंप्लेंट करवा दें। आप स्वयं में भी सक्षम हैं। क्योंकि कार्य मेरे क्षेत्र में हो रहा है। इसलिए ठेकेदार हमारा नाम लेता है। न तो हमें निगम द्वारा कोई वर्क आर्डर की कॉपी दी जाती है। न ही हम लोगों से किसी प्रकार की सही कार्य अथवा गलत कार्य के विषय में लिखवा कर लेती है। मेरा आपसे अनुरोध है कि यदि इसके बाद में भी यह महसूस करते हैं तो आप एक जागरूक नागरिक होने के नाते शिकायत कर सकते हैं। उसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। आपके द्वारा ही इस सड़क को बनवाने बट डिवाइडर बनवाने की सलाह दी गई थी। सीवर लाइन इसलिए डलवा रही हूं ताकि आगे लोगों को परेशानी न हो। धन्यवाद

Advertisment


 Bjp Ravi Rastogi: कृपया आप मुझे सलाह न दें।  आपकी सलाह की आवश्यकता नहीं है। एक ईमानदार पार्षद होने के नाते। आपकी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने लेटर पैड पर शिकायत करें। जो काम श्री अतुल कपूर ने किया था। वह काम आप क्यो नही करना चाहती। इसके पीछे क्या रहस्य छिपा है। पार्षद अपने क्षेत्र में गलत कार्य नही होने देते।  फिर आप क्यो गलत काम को बढ़ावा दे रही है। भविष्य में हमे किसी प्रकार की सलाह न दें। आप ने मुझ से स्वयं कहा था मैं शिकायत लिखित में करूंगी। आपने अब तक क्यो नही की। इसके विपरीत लिखा पढ़ी करके अपने कर्त्वय से भाग रही हैं। अगर आपने शिकायत करने की वा त नही की होती तो मैं आपको यह कष्ट नही देता। बाकी, अब आप बहुत बड़ी नेता बन चुकी हैं। जानता हूं आपको। सादर नमन
शशि सक्सेना पार्षद: मुझे आपकी किसी आपत्ति से कोई मतलब नही है बहुत अच्छी तरह समझ लें।
Bjp Ravi Rastogi: मेरा आरोप नही है यह आपका कृत्य दीख रहा है। आपने स्वयं ही कहा था कि मै शिकायत करूंगी। फिर न करना इसका क्या मतलब समझेगा कोई भी। 

ठेकेदार की लेबर ने सड़क की मिट्टी के नीचे दबाई नाली और सीवर की गंदगी
ठेकेदार की लेबर ने सड़क की मिट्टी के नीचे दबाई नाली और सीवर की गंदगी

Advertisment
Advertisment