Advertisment

नगर निगम: ठेकेदार ने महीनों से सड़क खोदकर डाल दी, अब राहगीर दुखी

नगर निगम के ठेकेदार ने शहर के अंदर तमाम सड़के खोदकर डाल दी। कहीं सीवर के लिए तो कहीं मरम्मत के लिए सड़कें खोदकर डाली गई है l। मगर, महीनों से खुदी पड़ी सड़क को ठीक न करने से आम राहगीरों को दिक्कत है।

author-image
Sudhakar Shukla
19

स्टेडियम रोड से डीडी पुरम जाने वाले रोड पर ठेकेदार ने पानी का पाइप डालने के बाद गड्ढा छोड़ रखा है। राहगीरों को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम के ठेकेदार ने शहर के अंदर तमाम सड़के खोदकर डाल दी। कहीं सीवर के लिए तो कहीं  मरम्मत के लिए सड़कें खोदकर डाली गई है l। मगर, महीनों से खुदी  पड़ी सड़क को ठीक न करने से आम राहगीरों को दिक्कत है।  इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

259
मॉडल टाउन स्थित रिकी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने गड्ढे को खुला छोड़ रखा है
667
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर के घर के पास में रोड खुदा हुआ पड़ा हुआ

 दलदल से गुजरना पड़ रहा

शहरवासियों को बरसात से पहले ही दलदल से गुजरना पड़ रहा है। या फिर कई किलोमीटर घूम कर यात्रा करनी पड़ती है। कई बार तो गली कूचों से होकर जाना पड़ता है, जिसमें बाइक साइकिल सवार या पैदल यात्रियों को गड्ढे में गिरकर अक्सर चोटिल होना पड़ता है। इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisment
8866
बैरिकेटिंग लगी होने के बावजूद राहगीर को आवागमन हो रहा है।कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं लगा रखा है

4447
कीर्ति नगर के सामने ठेकेदार ने रोड पर मिट्टी डाल रखी है। पिछले एक हफ्ते से मिट्टी को नहीं उठाया गया है
65677
ठेकेदार ने हरे भरे पेड़ नीचे गड्ढा कर रखा है।
47777
पिछले कई दिनों से सुबह को रोड पर पानी भर जाता है। जिससे रहा राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
Advertisment

999999
ठेकेदार ने पाइप डालने के बाद गड्ढे छोड़ रखे हैं। ना ही कोई वेरीकेटिंग कर रखी है कोई कभी भी कोई हादसा हो सकता है
5747
डीडी पुरम चौराहे पर खुदाई के बाद गड्ढा छोड़ रखा है। न ही कोई वेरीकेटिंग लगा रखी है

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment