Advertisment

एमएलए टिकट के लालच में ठेकेदार से गिफ्ट में मिली फारच्यूनर से बलिया घूमने पहुंचे नेताजी

दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में एमएलए बनने का सपना लेकर भाजपा से सपा में आए एक ठेकेदार की फारच्यूनर गिफ्ट में लेने के बाद उसी कार से माननीय बलिया घूमने पहुंचे

author-image
Sudhakar Shukla
समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएसंवाददाता

सपा के एक माननीय एक साल पहले हुए चुनाव में मिली एक्सीडेंटल कामयाबी के बाद राजनीतिक क्षेत्र में लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। यह चर्चा इस बात की नहीं है कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए कोई बड़ा काम कर दिया है या फिर केंद्र सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट ले आए हों। माननीय इस बात से चर्चा में हैं कि उनको अपनी ही पार्टी के एक ठेकेदार ने काले रंग की फारच्यूनर गिफ्ट में दे दी है। अब 55 लाख से ज्यादा कीमत की फारच्यूनर कोई भी ठेकेदार मुफ्त में तो गिफ्ट देगा नहीं। ठेकेदार ने इस उम्मीद में फारच्यूनर गिफ्ट की है कि वह दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से आंवला से एमएलए का टिकट दिलाकर उनको विधायक बनवा देंगे। माननीय ने भी ठेकेदार को एमएलए बनने की बाल जीवन घुट्टी इतनी गहराई से पिला दी है कि मानों ठेकेदार 2027 में आंवला से सीधे एमएलए की जीत का प्रमाण पत्र लेकर लखनऊ विधानसभा में दाखिल होने वाले हैं। बहरहाल, नेताजी ठेकेदार से गिफ्ट में मिली काले रंग की फारच्यूनर से इन दिनों बलिया घूमने निकले हैं। उनके साथ में वह ठेकेदार भी पूरी तरह से लगे हुए हैं, जिनको 2027 में आंवला से सपा के टिकट पर एमएलए बनना है। 

माननीय को एमएलए के टिकट की सिफारिश करने के एवज में सपा के तथाकथित नेता से गिफ्ट में मिली फारच्यूनर कार
माननीय को एमएलए के टिकट की सिफारिश करने के एवज में सपा के तथाकथित नेता से गिफ्ट में मिली फारच्यूनर कार

बरेली में कुछ ठेकेदार अपने धन के बल पर 2027 में विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनने का मंसूबा पाले हैं। अभी दो ठेकेदारों के नाम ज्यादा चर्चा में हैं। इनमें एक हैं नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के मशहूर ठेकेदार। और दूसरे फरीदपुर में रेस्टोरेंट खोलने के बाद एक माननीय का पूरा खर्च उठाकर काले रंग की फारच्यूनर गिफ्ट में देने वाले ठेकेदार। दूसरे वाले ठेकेदार पहले भाजपा में थे। सूत्रों के अनुसार यह ठेकेदार भाजपा में रहते हुए पहले एक माननीय की सेवा में दिन-रात लगे रहे। मगर, वहां से उनको कुछ मिलने की उम्मीद नहीं दिखी तो वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सपा में खसक लिए। सपा में रहकर ठेकेदार ने सपा के नेताजी को पूरी ताकत से चुनाव लड़ाया। नेताजी और उनके समर्थकों का पूरा खर्च भी उठाया। नेताजी को उस चुनाव में भाजपा की अंदरुनी कलह की वजह से एक्सीडेंटल कामयाबी भी मिल गई। अब नेताजी ठहरे पुराने व्यापारी। माननीय बनते ही नेताजी ने न तो क्षेत्रीय जनता से कोई मतलब रखा। न ही सपा कार्यकर्ताओं से। नेताजी दिन-रात इस गुणा भाग में रहते हैं कि किसको मूर्ख बनाकर ऊपरी कमाई की जाए। इस कड़ी में एक ठेकेदार को नेताजी ने 2027 में सपा से टिकट दिलाकर एमएलए बनाने के ख्वाब दिखा दिए। बस, फिर क्या था ? नेताजी की बातों में आकर ठेकेदार ने उनकी दिन-रात सेवा शुरू कर दी। हाल ही में ठेकेदार ने नेताजी को जब काले रंग की महंगी फारच्यूनर गिफ्ट की तो बाकी नेताओं के भी कान खड़े हो गए। इसकी सूचना सपा के शीर्ष नेतृत्व को भी पहुंच गई है। फिलहाल, नेताजी उसी गिफ्टेड फारच्यूनर से बलिया की सैर पर हैं। बाकी वह सपा नेता अपनी किस्मत को कोस रहे हैं, जिन्होंने दिन-रात एक करके नेताजी को चुनाव लड़ाकर माननीय बनाया। 

Advertisment
Advertisment