Advertisment

नाथ कॉरिडोर का काम जून से शुरू होगा

नाथ मंदिरों और कॉरिडोर के विकास के लिए दो कार्यदायी संस्थाओं को टेंडर दिए गए हैं। 66.76 करोड़ रुपये से काम अगले महीने से शुरू करने का दावा किया जा रहा है। 

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
tivreenath
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नाथ मंदिरों और कॉरिडोर के विकास के लिए दो कार्यदायी संस्थाओं को टेंडर दिए गए हैं। 66.76 करोड़ रुपये से काम अगले महीने से शुरू करने का दावा किया जा रहा है। अलखनाथ, तुलसी मठ, तापेश्वरनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, वनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ जैसे ऐतिहासिक मंदिरों को आपस में जोड़कर एक भव्य धार्मिक पहचान देने का काम होना है। अलखनाथ मंदिर के लिए यूपीपीसीएल व अन्य मंदिरों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) को टेंडर दिया गया है। पर्यटन विभाग के अनुसार जून महीने से इसका काम शुरू होना है।

फोकस वॉल का होगा निर्माण

फोकस वाॅल नाथ कॉरिडोर का मुख्य आकर्षण है। यहां मंदिरों और धार्मिक स्थलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और सांस्कृतिक झलक प्रदर्शित की जाएगी।  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि नाथ कॉरिडोर का काम अगले माह से शुरू करने की तैयारी है। कॉरिडोर विकसित होने के बाद बरेली उत्तर भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल होगा। 

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment