/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/9A2g8VUg6gMQOdYTNd4q.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नई दिल्ली स्थित संसद भवन में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 में देश भर के युवाओं ने अपनी बुद्धिमत्ता, वक्तृत्व कला और दृष्टिकोण का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे धीरेंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया।
75,000 प्रतिभागियों में से चुने गए धीरेंद्र सिंह
इस महोत्सव में देश के 300 जिलों से आए 75,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से धीरेंद्र सिंह उन 105 फाइनलिस्ट्स में शामिल थे जिन्होंने संसद भवन के मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए।
राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए धीरेंद्र सिंह ने पहले नोडल जिला स्तर पर 2,400 वक्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा की और विजयी होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। उत्तर प्रदेश विधान सभा, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय दौर में उन्होंने 240 प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया।
केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
अपने प्रभावशाली वक्तव्य, गहन चिंतन और अटूट देशभक्ति के लिए धीरेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2025 में सम्मानित किया गया।