Advertisment

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा प्रतियोगिता : रोल प्ले व पोस्टर में रश्मि और निबंध में प्रियांशु ने बाजी मारी

 राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना” के तहत रोल-प्ले, पोस्टर-पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईओएस ने किया।

author-image
Sudhakar Shukla
जीजीआईसी में छात्राओं की निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता

जीजीआईसी में छात्राओं की निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

 राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना” के अंतर्गत जनपद स्तरीय रोल-प्ले, पोस्टर-पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में किया गया।  जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ० अजीत कुमार द्वारा प्रतिभागियों को बताया कि  किशोरावस्था किसी भी विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण समय होती है ।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक व संवेगात्मक आवश्यकताओं के परिप्रेक्ष्य में विद्यालय स्तर पर उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनका सामाजिक व नैतिक विकास किया जाए । प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ० अवनीश यादव, पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज त्यारजागीर, बरेली  द्वारा प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत किशोर - किशोरियों में जीवन कौशलों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस हेतु विद्यालय, जनपद, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें रोल-प्ले, पोस्टर-पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता आदि प्रमुख हैं । इन सभी क्रियाकलापों का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों का चहुमुँखी विकास करते हुए उन्हें इस योग्य बनाना है कि वे जीवन की वास्तविकताओं को समझते हुए ग़लत प्रवृत्तियों के प्रति सचेत रहें। दूसरों को भी भ्रमित होने से बचाएँ। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । प्रतियोगिताओं का निर्णय इस प्रकार रहा।

रोल -प्ले प्रतियोगिता का परिणाम- 

1-    प्रथम-    रश्मि, निशा, पूजा, लविश गंगवार, अमित कुमार
पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अल्हैया, भदपुरा
2-    द्वितीय-    कनिष्का गंगवार, सुगन्ध, प्रियांशु, अंशु गिरी 
राजकीय हाईस्कूल दलपतपुर, भोजीपुरा
3-    तृतीय-    डिम्पल साहू, रितिक चौधरी, आराधना, सुहानी, सिया
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली

पोस्टर - पेंटिंग प्रतियोगिता

1-    प्रथम-    रश्मि, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेंथल, नवाबगंज 
2-    द्वितीय-    अंशी देवी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आंवला
3-    तृतीय-    सुजाता पटेल, राजकीय इंटर कॉलेज बालीपुर अहमदपुर, बिथरी चैनपुर

निबंध प्रतियोगिता

Advertisment

1-    प्रथम- प्रियांशु सिंह , राजकीय हाईस्कूल , क्यारा 
2-    द्वितीय - सृष्टि गंगवार राजकीय हाईस्कूल दलपतपुर 
3-    तृतीय-     यति गंगवार पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज अलहैया 
      प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ० लोकेश चंद्र प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल शिवपुरी, डॉ० मनोज दिवाकर, प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल अलीनगर, डॉ० किरण कुमारी, प्रवक्ता पी०एम० श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली, डॉ० गुड्डी पाल, प्रधानाचार्या, साहू गोपीनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली, श्रीमती अनु पाराशरी, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली, श्री राजीव शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहलादपुर, श्रीमती कुसुम लता राजपूत, उप प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बरेली, श्रीमती शिवानी सक्सेना एवं श्रीमती नूतन गंगवार, सहायक अध्यापिका, पी०एम० श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली द्वारा प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया गया। डॉ० अवनीश यादव ने बताया कि रोल-प्ले , पोस्टर - पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विजेता प्रतिभागी माह सितम्बर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो कि प्रयागराज में आयोजित होगी ।

Advertisment
Advertisment