/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/Ug5JOUNIwkoQ9IxlLzUn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नवरात्र के दिनों में बरेली शहर भक्तिमय हो गया है। शहर के विभिन्न पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कहीं पूड़ी-सब्जी, कहीं खीर तो कहीं बुंदिया का वितरण हो रहा है।
भक्तों की उमड़ी भीड़
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक है। भंडारा देर रात तक चलता है और भक्त माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए जयकारे लगाते हैं। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। बुधवार को अंचल निरीक्षण केंद्र बरेली के उप महाप्रबंधक बी.आर. धीमान और सभी स्टाफ सदस्यों के सहयोग से बैंक ऑफ बड़ौदा श्यामगंज शाखा के बाहर महामाई के भंडारे का आयोजन किया गया।
गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी की सेवा
गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी के कई सदस्य भंडारे में पहुंचे और सेवा कार्य किया। क्लब के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेरॉय, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा, कंचन शर्मा, बेबी शर्मा, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, बिपिन मेहरा, कैलाश चंद्र शर्मा आदि ने भंडारे में भाग लिया और भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें-अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 व 10 अप्रैल को, पंजीकरण 5 अप्रैल तक जारी