/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/rZ2pyjQHP825S6hjLeN8.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
विक्रम संवत 2082 की पावन नवरात्रि के शुभ अवसर पर, मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंगा नजर आया, जहाँ हर तरफ माँ दुर्गा के जयकारे गूंज रहे थे।
नवरात्रि के नौ दिनों तक मंदिर में धार्मिक आयोजनों और भजन संध्याओं का आयोजन किया गया, जो श्रद्धा और भक्ति के साथ निरंतर चल रहा है। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिला मंडल द्वारा भजनों और कीर्तन के माध्यम से माँ दुर्गा का स्वागत किया जा रहा है।
भक्तिमय संध्या और अखंड रामायण पाठ
मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक महिला मंडल की सदस्याएँ भक्ति संगीत और भजनों के माध्यम से माँ दुर्गा की स्तुति कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, जिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों में मंडल का कीर्तन बुक कराया है, वहाँ भी महिला मंडल की सदस्याएँ जाकर माँ दुर्गा के भजनों और कीर्तन का आयोजन कर रही हैं। यह श्रृंखला नवरात्रि के सभी दिनों तक जारी रहेगी।
श्रीमती छाबड़ा ने यह भी जानकारी दी कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री हरि मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया है, जिसका समापन और भोग श्री रामनवमी के पावन दिन होगा।
श्रद्धालुओं से की गई अपील
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे माँ दुर्गा के गुणगान और मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें। आज की सेवा में महिला मंडल की सभी सदस्याएँ शामिल रहीं और उन्होंने समर्पण भाव से भक्ति में भाग लिया।