/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/GwmW8JRn9UgDFeJS2SEU.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में नवसंवत्सर पूजन एवं वृत्तोत्सव पत्रिका विमोचन का कार्यक्रम आज मंदिर के श्री रामालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पं. ईश्वरसरन ने नवसंवत्सर 2082 का वर्षफल बताते हुए कहा कि "सिद्धार्थ" नामक यह संवत्सर आध्यात्मिक उन्नति का संकेत देता है। उन्होंने बताया कि इस संवत्सर में राजा और मंत्री दोनों सूर्य होंगे, जिससे राष्ट्र उन्नति करेगा और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि:
अच्छी वर्षा और उत्तम अन्न उत्पादन होगा।
श्रावण में अतिवृष्टि, भाद्रपद में खंडवृष्टि की संभावना।
शासन प्रशासन में कठोरता देखने को मिलेगी।
चैत्र-वैशाख में जनजीवन में कुछ कष्ट संभावित।
नवंबर से फरवरी के बीच जनता में असंतोष और शासन विरोध की संभावना।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट की संभावना।
कुछ स्थानों पर राजनीतिक उथल-पुथल और सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं।
वृत्तोत्सव पत्रिका का विमोचन
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर सेवा समिति द्वारा गहन मंत्रणा के बाद वृत्तोत्सव पत्रिका का संकलन किया गया है, जो सभी सनातन भक्तों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस पत्रिका के माध्यम से वर्षभर के व्रत, त्योहार एवं तिथियों की सटीक जानकारी प्राप्त होगी। इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्री नवसंवत्सर पूजन एवं वृत्तोत्सव पत्रिका का विमोचन किया गया। इसके उपरांत विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
समिति के सदस्यों का योगदान
इस आयोजन में मंदिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, हरिओम अग्रवाल, विनय किशन अग्रवाल, ब्रजेश मिश्रा, डॉ. सोमेश मेहरोत्रा, नवीन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि इस पत्रिका के माध्यम से सनातन धर्मावलंबियों को वर्षभर धार्मिक तिथियों की जानकारी सरलता से प्राप्त होगी, जिससे उन्हें अपने धार्मिक अनुष्ठान करने में सुविधा होगी।