/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/aPeRTRrFu44p7abqn43v.jpg)
बरेली के थाना नवाबगंज पुलिस ने चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई पानी खींचने वाली मोटर बरामद की है।
नवाबगंज कस्बे के बिजौरिया में 23 मई की रात हुई थी वारदात
नवाबगंज कस्बे के बिजौरिया मोहल्ला निवासी प्रथा देवी पत्नी मुन्नालाल ने थाने में तहरीर दी थी कि 23 मई को उनके घर से चोर पानी खींचने वाली मोटर, वूफर, गेहूं, 13,200 रुपये नकद और अन्य घरेलू सामान चोरी करके ले गए। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 328/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला आदर्शनगर नवाबगंज के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी मनोज के साथ ही उसके साथी जितेन्द्र पुत्र हरिशंकर और मनोहर लाल प्रधान बिजौरिया रोड कस्बा नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटर (पानी खींचने वाला पम्प) बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
दोनों आरोपी कस्बे के रहने वाले
पकड़े गए आरोपियों में मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला आदर्शनगर, थाना नवाबगंज और जितेन्द्र पुत्र हरिशंकर निवासी किराए का मकान, मनोहर लाल प्रधान बिजौरिया रोड, थाना नवाबगंज बरेली हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य सामान की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।