/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/eKz2w458t9CIjdQ8kMm6.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में पॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों की लापरवाही ने इज्जतनगर इलाके में एक कपड़ा व्यापारी की जान ले ली। दुकान के आगे लटकते खुले तारों को ऊपर करते समय व्यापारी को तेज करंट लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजनों और इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर भी दी गई है।
व्यापारी ने कई बार की शिकायत, अधिकारियों ने हर बार किया अनसुना
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की कर्मचारी नगर कॉलोनी निवासी गगनदीप सिंह कपड़े का कारोबार करते थे। घर से कुछ दूरी पर उनकी दुकान है। परिजनों के मुताबिक उनकी दुकान के आगे काफी दिनों से बिजली के खुले तार झूल रहे थे। कई बार इलाके के जेई, एसडीओ और लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई। मगर हर बार उनकी बात को अनसुना कर दिया गया।
दुकान के आगे लटक रही थे खुले तार, ऊपर करते समय लगा करंट
गगनदीप रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि बिजली का खुला तार दुकान के सामने काफी नीचे तक लटका हुआ था। उन्होंने तार को ऊपर करने की कोशिश की। तभी तार की चपेट में आने से गगनदीप को तेज करंट लगा, जिससे झटका लगने पर वह जमीन पर गिर पड़े और बेसुध हो गए। वहां मौजूद लोग फौरन उन्हें तत्काल मिनी बाईपास स्थित एक हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन बोले- यह हादसा नहीं लापरवाही है
गगनदीप के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि यदि शिकायत का समय पर निस्तारण कर दिया होता तो यह घटना नहीं होती। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।