Advertisment

सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल मार्ग, बरेली में शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ विधिवत रूप से किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं (भैया-बहिनों) के साथ-साथ अभिभावकों ने भी श्रद्धापूर्वक सहभागिता की।

author-image
Shivang Saraswat
Saraswati Shishu Mandir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल मार्ग, बरेली में शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ विधिवत रूप से किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं (भैया-बहिनों) के साथ-साथ अभिभावकों ने भी श्रद्धापूर्वक सहभागिता की।

यज्ञ के यजमान राकेश शर्मा ने माँ शारदा को माल्यार्पित किया, जिसके उपरांत सरस्वती वंदना के साथ यज्ञ कार्य प्रारंभ हुआ। हवन का संचालन पुरोहित रविंद्र पांडेय ने किया और यजमान से पूजन संपन्न कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ और अभिभावकों ने अग्नि देव को पाँच-पाँच आहुति अर्पित कर यज्ञ में भाग लिया।

शिक्षण सत्र की शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन

कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इसके बाद सभी कक्षाचार्यों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisment
bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment