/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/4hHPiIcaI4URd4TYUlm8.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उनकी तेज कार्यशैली से संबंधित विभागों के अफसर चौकन्ने होने लगे हैं। डीएम ने एक मीटिंग में खनन विभाग को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अफसर हफ्ते में तीन दिन फील्ड में रहकर अवैध वाहनों को जब्त करें और उनसे जुर्माना वसूलें। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मेंराजस्व कार्यों व सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई।
डूडा की रैंकिंग भी प्रभावित हो रही
प्रधानमंत्री आवास के लिए बीडीए का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है, इसकी वजह से डूडा की रैंकिंग भी प्रभावित हो रही है। एडीएम वित्त व राजस्व से डीएम ने इसके लिए बीडीए अधिकारियों से बात करने के लिए कहा है।
कहा कि पुराने वाद लंबित न रहें। पट्टों के आवंटन की भी समीक्षा डीएम ने की। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान पाया कि आईजीआरएस में संतुष्टि का प्रतिशत बहुत कम है। डीएम ने कहा कि इस पर कार्य करने की आवश्यकता है।
ठक में निर्देश दिए गए कि समस्त एडीएम/एसडीएम निचली कोर्ट का निरीक्षण करें और जजमेंट की फाइलों को निकलवाकर भी पढ़ें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, समस्त एसीएम/उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारीउपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us