Advertisment

नीलिट से ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूट रप्रशिक्षण कोर्स के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इन्द्रसेन सरोज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’’नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

author-image
Sudhakar Shukla
o li
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इन्द्रसेन सरोज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’’नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। अन्य पिछड़ेवर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ’’ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु) विभागीय बेवसाइट https://backwardwelfare. gov.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 13  से 27 मई तक होगी।,

नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ-साथ हार्डकॉपी

मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढॉंचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ-साथ हार्डकॉपी समस्त संलग्न कों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बरेली के कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-17 में अन्तिम तिथि 27-05-2025 की सांय 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।    ऑनलाइन आवेदन करने वाली मान्यता प्राप्त संस्थाऐं अन्तिम तिथि 27 मई की सांय 5ः00 बजे तक अपनी संस्था का ऑनलाइन आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बरेली कार्यालय में जमा नहीं करती हैं तो उसके लिए संबंधित संस्था पूर्ण रूप से स्वयं उत्तरदायी होगी। निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाओं का चयन समय-सारिणी के अनुसार दिनॉंक 10 जून 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment