Advertisment

रेलवे इज्जतनगर मंडल में एक अधिकारी समेत नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई

रेलवे के इज्जतनगर मंडल में कार्यरत एक अधिकारी समेत नौ कर्मचारी 30 सितंबर को रिटायर हो गए। रेलवे की तरफ से समारोह का आयोजन करके उनको देयक प्रदान करके भावभीनी विदाई दी गई

author-image
Sudhakar Shukla
सेवानिवृत्त रेल अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक

सेवानिवृत्त रेल अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

इज्जतनगर मंडल पर माह सितंबर में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी सहायक मंडल इंजीनियर, मथुरा छावनी संजय कुमार पाण्डेय एवं 9 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वाणी सिन्हा ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी आप रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को सोच-समझकर ही कहीं पर निवेश करें। आप अपनी पूँजी एवं स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहे एवं रेलवे से जुड़े रहें। सभा कक्ष में उपस्थित सभी २ााखा अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझावों के द्वारा बताया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। अपने जीवन भर की कमाई पूँजी को साइबर अपराधियों से बचा कर रखे। किसी के साथ अपना बैंक अकाउंट का ओ.टी.पी. २ोयर न करें। सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में मुन्शी सिंह, ट्रैकमैन्टेनर/रेलपथ/कन्नौज; यशपाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/इज्जतनगर; ओमवीर सिंह, कांटावाला/मकरन्दपुर; सुमन २ााह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; बिजन सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; निशा निर्दोष, मुख्य मेट्रन/इज्जतनगर; राकेश बाबू, एचकेए/बरेली सिटी; अरुण कुमार अग्रवाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, डीजल २ोड/इज्जतनगर एवं राम नरेश, वरिष्ठ टेक्नीशियन/डीजल २ोड/इज्जतनगर आदि २ाामिल है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (विद्युत) योगेश कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक जगदीप, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक २ौलेन्द्र कुमार एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आनन्द कुमार सहित २ााखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। 
Advertisment
Advertisment