/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : ऑल इंडिया मुस्लिम जमता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। कुछ सियासती जमात के लोग वोटबैंक की राजनीति के चलते मुसलमानों में डर पैदा करने में लगे हुए है। मुसलमानों को इनके भहकावे में आने की जरूरत नहीं है। यह बिल मुसलमानों की तरक्की लेकर आएगा।
मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को यकीन करना चाहिए कि वक्फ संशोधन बिल से न तो उनकी मस्जिदें छीनेंगी, न ईदगाह और न ही कब्रिस्तान। यह सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से गरीब, कमजोर, लाचार और यतीम मुसलमनों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। इससे होने वाली आमदनी मुसलमानों के विकास और शिक्षा पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे स्कूल, कॉलेज और मदरसे खोले जाएंगे और उनका रखरखाव किया जाएगा। यतीमखाने बनाएं जाएंगे, जिनमें यतीम बच्चों और बुजुर्गों को पनाह मिल सकेगी। हमारे बुजुर्गों का वक्फ बोर्ड बनाने का मकसद भी यही था कि उससे होने वाली आमदनी जनकल्याण के काम में खर्च की जाए लेकिन वक्फ में भ्रष्टाचार के चलते यह नहीं हो पाया।
मुसलमानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा बिल
Maulana Shahabuddin Razvi ने कहा कि वोटों के चक्कर में वक्फ की करोड़ों की जमीन कोड़ियों के भाव बेच दी गई। वक्फ संशोधन बिल पार्लियामेंट में पास होने से इन सब पर रोक लगेगी और इससे होने वाली आमदनी जायज कामों में खर्च होगी। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के कल्याण के लिए हैं, उनके लिए बिल मील का पत्थर साबित होगा।