/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/trt-2025-07-20-10-00-17.jpg)
सावन के सोमवार को ब्रांडेड पिज्जा की दुकानों पर नॉनवेज की आइटम नहीं मिल पाएंगे। हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने विरोध के बाद रेस्टोरेंट संचालकों ने इस पर सहमति जता दी हैं।
सोमवार का महत्व बताया
शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी के जिला कोषाध्यक्ष शिवांश ठाकुर ने अन्य साथियों के साथ प्रमुख ब्रांडेड रेस्टोरेंट व मॉल के अंदर संचालित होने वाले पिज्जा की दुकानाें पर जाकर सावन के सोमवार को मांसाहार बेचने के लिए मना किया, उन्हें सोमवार का महत्व बताया। कहा कि सोमवार को मांसाहार से संबंधी आइटम न बेचे। इस पर अभी संचालकों ने सहमति बता दी। इस दौरान अविश कुमार, शुभम् ठाकुर, रोहित कश्यप, अभिषेक गुप्ता, सचिन सारण, अंशुमान, सोनू मौजूद रहे