Advertisment

Bareilly News: अब खुफिया निगरानी में रहेगा अंबेडकर पार्क, प्रशासन ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

बरेली जनपद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं और उनसे जुड़े स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। नवाबगंज के बाद अब शहर कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Ambedkar Park
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं और उनसे जुड़े स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। कुछ दिन पूर्व नवाबगंज क्षेत्र में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस कड़ी में शहर कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और एक गार्ड की तैनाती की गई है।

जानकारी के मुताबिक अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति के क्षतिग्रस्त करने का मामला उठाया था साथ ही अपनी चिंता जताते हुए एसएसपी और डीएम बरेली से अंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा की मांग की थी।

बाबा साहेब के स्मृति स्थलों की सुरक्षा पूरे समाज की जिम्मेदारी

वहीं, सामाजिक संगठनों और दलित समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा है कि बाबा साहब अंबेडकर देश की सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं, उनकी प्रतिमाओं और स्मृति स्थलों की सुरक्षा पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

पुलिस अधिकारी बोले- अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में कैमरे की निगरानी अब चौबीसों घंटे रहेगी और तैनात सुरक्षाकर्मी पार्क के भीतर और आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अराजक तत्वों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

बरेली प्रशासन का यह कदम जिले में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment