/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/sport-2025-06-24-10-15-05.jpg)
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की ओर से वर्ष 2025-26 में प्रदेश स्तरीय अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मेरठ में अब 21 अगस्त से ट्रायल होंगे। पहले यह ट्रायल 8 अगस्त से होने थे, लेकिन उत्तर प्रदेश सविल सर्विसेज खिलाड़ी एसोसिएशन की मांग पर अब तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब जिला स्तरीय ट्रायल 21 अगस्त को और मंडलीय ट्रायल 25 और 26 अगस्त को होंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय ट्रायल 3 से 4 सितंबर को होंगे। ट्रायल प्रक्रिया कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी।
तीन और चार सितंबर को प्रदेश स्तरीय ट्रायल अलग-अलग जिलों में होंगे। इसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्य कर्मचारियों के कल्याण, खेल विकास और शारीरिक संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित कराया जाएगा।
इन खेलों में होंगे ट्रायल
स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 अगस्त को टेनिस, बॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन बेस्टफजिक, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी आदि स्पर्धाओं में ट्रायल होंगे। प्रदेश भर के आगरा, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, लखनऊ, वाराणसी, सीतापुर, राय बरेली, कानपुर, बलिया, गाजियाबाद, आजमगढ़, रामपुर आदि जिलों में प्रदेशीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।