/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/zkLw2XG1BrzS2k2caTl3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में बिना नंबर और बगैर कागजों के ई-रिक्शा नहीं चल पाएंगे। अब नाबालिग भी ई-रिक्शा नहीं चला सकेंगे। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बरेली में ई-रिक्शों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को जिले में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले 8 घंटे तक लगातार चेकिंग की गई। इस दौरान सड़क पर जो भी ई-रिक्शा दिखा संबंधित थाने में खड़ा करा लिया गया। चेकिंग अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।
बरेली में सुबह 10 से शाम 06 बजे तक चला चेकिंग अभियान
बरेली में सोमवार को 2082 ई-रिक्शाों की जांच की गई, जिनमें 596 सीज किए गए और 882 का चालान हुआ। चेकिंग के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा सीज गए। इनमें भोजीपुरा में 73 कोतवाली में 62 बारादरी में 52 इज्जतनगर और शीशगढ़ में 42-42 ई-रिक्शा सीज हुए। सीजि किए गए 596 रिक्शा में 410 बिना नंबर के पाए गए, जबकि 82 नाबालिक जलाते मिले। इनके अलावा मीरगंज थाना क्षेत्र में 126, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी में 37-37, नवाबगंज में 47 ई-रिक्शा सीज हुए।
सड़कों से गायब हो गए ई-रिक्शा, ट्रैफिक हुआ सुगम
सोमवार को शहर में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चेकिंग अभियान चला। इस दौरान अधिकांश ई-रिक्शा पुलिस ने पकड़कर थाना-चौकियों में खड़े करा लिए। बाकी के चालकों चेकिंग का पता लगा तो पकड़े जाने के डर से अपने घरों को खिसक गए। इससे दिन में सड़कों पर ई-रिक्शा नजर नहीं आए, जिससे सड़कें खाली-खाली दिखीं और ट्रैफिक सुगमता से चलता रहा।
अवैध रूप से रिक्शा चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा: एसपी ट्रैफिक
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि लखनऊ में हुई घटना के मद्देनजर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बरेली में चलने वाले सभी ई-रिक्शा का सत्यापन किया जाएगा। बगैर कागजों के चलाए जा रहे ई-रिक्शा सीज किए जाएंगे। अपराधी किस्म के लोगों और अवैध रूप से ई-रिक्शा चलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। सत्यापन में जिनके कागजात पूरे मिलेंगे उन्हें छोड़ दिया जाएगा।