Advertisment

बरेली मंडी में अब किसानों को मिलेगा सस्ता भोजन... शुरू हो गई शबरी कैंटीन

अब नवीन मंडी स्थल में अपना गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों को सस्ता भोजन मिलेगा। इसके लिए मंडी में शबरी कैंटीन शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शबरी कैंटीन की शुरुआत की।

author-image
Sudhakar Shukla
dddd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अब नवीन मंडी स्थल में अपना गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों को सस्ता भोजन मिलेगा। इसके लिए मंडी में शबरी कैंटीन शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शबरी कैंटीन की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर के गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर किसानों को उचित समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए। 

शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन 25 रुपए प्लेट उपलब्ध कराया जाएगा

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने नवीन मण्डी स्थल परिसर डेलापीर में शबरी कैंटीन का शुभारम्भ किया।  उन्होंने कहा कि मण्डी स्थल पर आने वाले किसानों को शबरी कैंटीन के माध्यम से शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन 25 रुपए प्लेट उपलब्ध कराया जाएगा। इस कैंटीन को चलाने की जिम्मेदारी यूनियन बैंक आफ इंडिया को दी गई है। 

डीएम ने बताया कि‘‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत कृषक कृषि उपज का विक्रय करने मण्डी या उप मंडी स्थल तथा मण्डी क्षेत्र या सरकारी क्रय केंद्रों पर आते है। उन को प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र-6 के आधार पर रू0 5000/- मूल्य का विक्रय करने पर 01 ईनामी कूपन निर्गत किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत मण्डी समिति में चयनित किसान रघुवीर पुत्र छोटे निवासी ग्राम ढका पोस्ट अखा एवं शिव कुमार पुत्र नारायण लाल निवासी ग्राम हरेला तहसील फरीदपुर को निःशुल्क ट्रैक्टर वितरण किया गया। 

जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी स्थल परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की नई शाखा का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर में आने वाले किसान व आढ़तियों एवं मंडी के दैनिक लेन-देन को सुगम बनाएगी। बैंक सरकार प्रायोजित योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर कर रही है।  कुछ विशेष योजनाओं को भी बैंक लाया गया है। इसमें आढ़तियों, दाल और राइस मिल को सस्ती दरों पर ऋण प्रदान किया जाएगा। यह शाखा मंडी से जुड़े किसानों तथा व्यापारियों के लिए एक वन स्टॉप सेंटर की तरह कार्य करेंगी। डीएम ने शाखा प्रबन्धक को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत इस बैंक शाखा को भी जोड़ा जाये। जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर में स्थापित गेहूँ क्रय केन्द्र मण्डी परिषद, भारतीय खाद्य निगम तथा खाद्य एवं रसद विभाग के स्थापित क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों को दिए गए कि लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करते हुये किसानों को उचित और समय से भुगतान करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने पूछा कि यहां पर कितने गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित हैं। डिप्टी आर.एम.ओ ने बताया कि 13 क्रय केन्द्र संचालित हैं।  नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, उप निदेशक (प्रशा०/विप०) मण्डी परिषद विश्वेन्द्र कुमार, सचिव मण्डी समिति संतोष कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कमलेश पाण्डेय, शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया सहित सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment