/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/AWqmssD6dICRkqdp4Pmg.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली, वाईबीएन संवाददाता। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने पार्कों में लड़कियों को डराने धमकाने वाले हैदरी दल का बचाव किया और उसे एक देशभक्त संगठन बताया। साथ ही उन्होंने एक बार फिर भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा। मौलाना तौकीर रजा खां ने बरेली की पुलिस पर तमाम गंभीर आरोप लगाए और पुलिस की तुलना अंग्रेजों के काल की पुलिस से कर डाली।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने की पुलिस पहले देशभक्तों पर अत्याचार करती थी। वैसी ही भाजपा सरकार में पुलिस आज मुसलमानों पर ज़ुल्म कर रही है। हैदरी दल का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी बहनों को समझाया, लेकिन पुलिस ने उनको उन्हें देशद्रोही बना दिया। जबकि बजरंग दल जैसे आतंकबादी संगठनों को खुली छूट दी जा रही है।
तौकीर रज़ा ने घोषणा कर दी कि रविवार को वह 10 लोगों के साथ दोपहर 1 बजे सेठ दामोदर पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करेंगे। फिर वहीं गिरफ्तारी देंगे। यह विरोध मस्जिदों, मदरसों और मज़ारों पर बुलडोज़र कार्रवाई, मुसलमानों की लिंचिंग और इस्लाम के खिलाफ होगा। उन्होंने चेताया कि यदि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो वे वहीं पर धरना देंगे।
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि अब देश में अब कोई ऐसा नहीं बचा जिससे वे अपनी शिकायत कर सकें। इंटरनेशनल कोर्ट में जाने को वह देश की तौहीन मानते हैं। उन्होंने कहा कि अदालतें भी सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। पुलिस न्यायालय के आदेशों का सम्मान नहीं कर रही। न्यायालय का भी अपमान किया जा रहा है।
मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि जब हमारे सामने इतना बड़ा अन्याय हो रहा है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो हमें ज़िंदा रहने का कोई हक़ नहीं है। लेकिन इस्लाम हमें खुदकुशी करने की इजाजत नहीं देता। न ही मौत की दुआ करने की इजाजत है। इसलिए हमने यह रास्ता चुना है कि जब तक हिंदुस्तान में ये बेईमानियाँ चल रही हैंl। तब तक हम आज़ादी के साथ नहीं रहना चाहते। इसलिए हम गिरफ्तारी देने जा रहे हैं।
तौकीर रज़ा खां ने भरोसा जताया कि बरेली से शुरू हो रही उनकी यह गिरफ्तारी आंदोलन की मुहिम पूरे देश में फैलेगी। मौलाना ने अपील की कि उनके जेल जाने के बाद देश भर में लोग गिरफ्तारी देकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएं।
मौलाना तौकीर रजा खां ने पार्कों में गुंडा गर्दी करके मुस्लिम महिलाओं को डराने धमकाने वाले हैदरी दल का समर्थन करते हुए कहा कि बजरंग दल के लोग हमारी बहनों के हिजाब खींचते हैं। लेकिन, हैदरी दल ने किसी का हिजाब नहीं खींचा, बल्कि उनको समझाया। अगर कोई अपनी बहन को हिजाब का महत्व समझाता है तो क्या वो देशद्रोही है? उन्होंने कहा कि पुलिस बजरंग दल जैसे संगठनों को छूट दे रही है, जबकि मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा सरकार की पुलिस अंग्रेज़ों की मानसिकता वाली है। यह पुलिस मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस का रवैया आज वैसा ही है, जैसा अंग्रेजों के वक्त था। पुलिस उस समय देशभक्त हिंदुस्तानियों पर लाठियां बरसाती थी। भाजपा सरकार की पुलिस भी देशभक्त मुसलमानों को निशाना बना रही है। उन्होंन कहा कि यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अंत में तौकीर रज़ा ने कहा कि सैयद मसूर गाजी को लेकर की गई हालिया गुस्ताखी से भी लोगों में गहरी नाराज़गी है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल जैसे आतंकबादी संगठनों को छूट मिलने के कारण देश में हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। इनको सम्हालने की जरूरत है।