/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/07VrsCjTbWz1OH4W0f2r.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, जगतपुर में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जगतपुर की पार्षद पूनम राठौर और मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) संध्या रानी शाक्य थी। इस अवसर पर विश्व वन्यजीव दिवस के उपलक्ष्य में एक चित्रकला प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके माध्यम से वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन NSS की द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव ने किया।
छात्राओं को NSS के लक्ष्यों और गतिविधियों से अवगत कराया गया
सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण किए गए। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुत की। NSS की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनु महाजन ने NSS के बारे में छात्रों को जागरूक किया एवं NSS का लक्ष्य एवं प्रासंगिकता बताई। इसके अतिरिक्त 7 दिनों में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों जैसे वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं गोद ली हुई बस्ती जगतपुर एवं जगतपुर पनवड़िया में शिविर के दौरान आने वाले सप्ताह में किए जाने वाले जागरूकता अभियान के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि पार्षद पूनम राठौर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य ने छात्राओं को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया एवं आशीर्वचन प्रदान किए।
सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में NSS शिविर का शुभारंभ
सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर के प्रधानाचार्य गोविंद पाराशर ने छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के किए प्रेरित किया। उन्होनें शिविर के आरम्भ के किए शुभकामनाएं दीं। NSS के तत्वाधान में वर्ष भर किए गए विभिन्न क्रियाकलापों की आख्या प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् छात्राओं ने NSS के लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर दीपा अग्रवाल, डॉक्टर मनीषा राव, डॉक्टर रंजू राठौर, चंद्र पाल राठौर, पार्षद पति उपस्थित थे।