/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/eGAzUk2iMA3AmARa69VT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों/समस्त पटलों व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संग्रह अनुभाग, रिकार्ड रुम, निर्वाचन कार्यालय, चकबन्दी कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आदि कार्यालयों को देखा। सभी अनुभागों व पटलों पर सर्वप्रथम कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये
विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये तथा फाइलों का रख रखाव उचित प्रकार से किया जाये। इसके पश्चात रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया, जहां पर पाया कि फाइलों में संकेतक नहीं लगा हुआ था जिस पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि फाइलों में संकेतक उचित प्रकार से लगाया जाए जिससे कि फाइलें ढूंढने में समस्या न हो। असलाह का कार्य देख रहे सम्बन्धित को निर्देश दिये कि असलहा की जो भी फाइले अप्रूव की जाए उसकी जांच उचित प्रकार से की जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी कार्यालय का निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित को निर्देश दिये कि आप लोग समय से कार्यालय में आकर जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई करें व यथासम्भव जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
उक्त के उपरांत निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गयी। निर्देश दिये गये कि समस्त कार्यालय में एक मूवमेंट रजिस्टर बनाया जाये जिसमें कर्मी कार्यालय समय में कहा आ या जा रहे है उसकी एंट्री की जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित थे।