Advertisment

पत्नी के हत्यारोपी ओमसरन की प्रेमिका गिरफ्तार, किया घटना का खुलासा

चर्चित अमरवती हत्याकांड में आरोपी मन्नत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह अमरवती के हत्यारोपी पति ओमसरन की प्रेमिका है। पूछताछ में ओमसरन ने उसका नाम लिया था। इसके बाद मन्नत की गिरफ्तारी की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
Scr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

अमरवती हत्याकांड के आरोपी पति ओमसरन की गिरफ्तारी के बाद आंवला थाना पुलिस ने उसकी प्रेमिका मन्नत को भी गिरफ्तार कर लिया। मन्नत बरेली के करगैना की निवासी है। वह यहां ब्यूटी पार्लर चलाती है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ओमसरन ने बताया था कि उसने मन्नत से प्रेम विवाह कर लिया था, पर लेकिन घर लाने के लिए पुराने ख्यालों की अमरवती को रास्ता से हटाना जरूरी था। उसने दावा किया कि मन्नत ने ही उसे पत्नी की हत्या के लिए उकसाया। उसने कहा था कि दोनों में से एक को चुन लो। उसने साजिश रचकर बुधवार रात बांके से प्रहार कर अमरवती की हत्या कर दी थी। इसके बाद बदमाशों द्वारा लूट और हत्या की कहानी बताई, लेकिन पुलिस ने 15 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया। 

हत्यारोपी ओमसरन शादी समारोह में डेकोरेशन का काम करता था। एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात मन्नत से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई, जो बाद में प्रेम में बदल गई। मन्नत के मुताबिक उसका पति से विवाद चल रहा है। वह दो बच्चों के साथ रह रही है। उसने बताया कि ओमसरन ने करगैना में अलग कमरा दिलाकर उसे लिव इन में रखता था।

मन्नत ने बताया कि ओमसरन ने उससे वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटा देगा और फिर उसे अपना लेगा। हालांकि मन्नत ने सफाई दी कि हत्या की साजिश में उसकी कोई भूमिका नहीं है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि मन्नत को फिलहाल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसकी बच्चों को फिलहाल पड़ोसियों या रिश्तेदारों के पास रखा जाएगा। उसके पहले पति से भी पूछताछ की जाएगी। 

जानिए पूरा घटना 


बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्यौली गांव निवासी ओमसरन मौर्य की ससुराल आंवला थाने के गांव मोतीपुरा में है। बुधवार आधी रात में ससुराल से बाइक लेकर अपने घर जा रहे ओमसरन ने पत्नी अमरवती की सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी थी। उसने घटना को बदमाशों का हमला और लूट दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 15 घंटों में ही सच्चाई का खुलासा कर दिया। 

Advertisment
Advertisment