Advertisment

23 मार्च को गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी करेगी "होली मिलन"

कृष्णा पार्क कॉलोनी स्थित 'गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी' के कार्यालय में होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

author-image
Sudhakar Shukla
Holi Milan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। कृष्णा पार्क कॉलोनी स्थित 'गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी' के कार्यालय में होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बरेली क्लब में गूंजेंगे सुर, मनाया जाएगा होली मिलन

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली पर्व के शुभ अवसर पर 'गालो मुस्कुरालो' वेलफेयर सोसाइटी आगामी रविवार, 23 मार्च को बरेली क्लब में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा, जिसमें संस्था के सभी सदस्य अपनी गायन प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। क्लब अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर संस्था 'सुर संध्या' का आयोजन करेगी और सभी सदस्यों के साथ फूलों की होली खेलकर आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश देगी।

इसे भी पढ़ें-बरेली के होली मिलन समारोह में पर्वतीय संस्कृति की धूम...

बरेली से विदेश तक गूंज रही 'गालो मुस्कुरालो' की संगीत धुन

सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'गालो मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी' न केवल सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय है, बल्कि शौकिया गायकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन संगीत कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। पिछले 4 वर्षों में संस्था ने 240 ऑनलाइन और 14 ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित कर कैरिओके गायन को बरेली ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों और विदेशों तक पहुंचाया है। वर्तमान में संस्था से करीब 150 सदस्य जुड़े हुए हैं, जो ज़ूम के माध्यम से घर बैठे संगीत का आनंद ले रहे हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष अजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ओबेरॉय, मीडिया प्रभारी विजय शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment