Advertisment

पट्टा दिलाने के बहाने लेखपाल ने वसूले 52 हजार रुपये, वीडियो वायरल, डीएम तक पहुंचा मामला

बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सोरहा में तालाब का पट्टा दिलाने के नाम पर नवाबगंज तहसील के लेखपाल ने 52 हजार रुपये की घूस ली। आरोप है कि लेखपाल ने ना तो तालाब का पट्टा किया, और न ही रकम लौटाई।

author-image
Sanjay Shrivastav
ekhpal collected 52 thousand rupees
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सोरहा में तालाब का पट्टा दिलाने के नाम पर नवाबगंज तहसील के लेखपाल ने 52 हजार रुपये की घूस ली। आरोप है कि लेखपाल ने ना तो तालाब का पट्टा किया, और न ही रकम लौटाई। अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है। वहीं, रुपये लेने के समय का लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

लेखपाल ने तालाब का पट्टा दिलाने के बहाने लिए 52 हजार रुपये

बरेली जिले की तहसील नवाबगंज गांव सोरहा निवासी जगदीश ने बताया कि जून 2024 में ग्राम सभा के तालाबों के पट्टे किए जा रहे थे। उन्होंने पट्टा लेने के लिए सोरहा गांव के तत्कालीन लेखपाल से संपर्क किया। आरोपी है कि बातचीत तय होने के बाद उन्होंने पट्टा दिलाने के ऐवज में 52000 रुपये लेखपाल को दिए। मगर कई महीने बीत जाने के बाद भी जगदीश को न तो पट्टा मिला और ना ही उनके रुपये लौटाए गए। जबकि जगदीश लगातार लेखपाल के पास चक्कर लगाते रहे।

लेखपाल के घूस लेते समय का वीडियो वायरल

तहसील के चक्कर लगाते-लगाते जगदीश थक चुके हैं, लेकिन लेखपाल कुछ सुनने को तैयार नहीं है। घूस के रुपये देने के समय किसी ने लेखपाल  वीडिए बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे लेखपाल की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जगदीश का कहना है कि उन्होंने कई बार लेखपाल से अपने रुपये मांगे, लेकिन लेखपाल हर बार आल दिया।

परेशान होकर डीएम कार्यालय में की शिकायत

पीड़ित जगदीश ने इधर-उधर भटकने के बाद डीएम कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत की। साथ ही लेखपाल के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज के एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय का कहना है कि अब तक हमारे पास इस मामले में कोई आधिकारिक प्रार्थना पत्र नहीं आया है। वैसे भी लेखपाल को पट्टा आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह शिकायत मिलती है और जांच में आप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पर सैट कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment