/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/xCm9oQUwWx0gJaLbC6ye.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना के दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आज 9 मार्च को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली की छात्राओं ने योग और व्यायाम किया।
योग और सेवा कार्यों के साथ छात्राओं ने दिखाया उत्साह
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनू महाजन तथा डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्राओं ने योग और व्यायाम के आलावा अन्य विभिन्न कार्य किए। शिविर का प्रारंभ योग व व्यायाम के साथ हुआ। उसके पश्चात छात्राओं ने कॉलेज परिसर में स्थित औषधि वाटिका की साफ सफाई की। उसके बाद फूल पत्तियों से वाटिका का सौंदर्यीकरण किया गया। छात्राओं ने मिट्टी की गोड़ाई एवं पौधों में पानी डाला। बौद्धिक सत्र में मोहित शर्मा जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार विजित है। यह, मुख्य वक्ता थे, ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, एवं सरकार द्वारा युवाओं के उन्नयन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त आलोक जो कि एक वरिष्ट NSS स्वयंसेवी है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चले जा रहे my bharat portal एवं युवा संसद में प्रतिभाग करने के लिए प्रक्रिया बताई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. निशा वर्मा छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहीं। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संध्या रानी शाक्य के कुशल संरक्षण और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।