/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/nn5PlEeFKNt8XQksgrF8.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
31 मार्च को पुराना ठेका खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू होगी। पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए शराब कारोबारी अपने-अपने हिसाब से ऑफर निकाले हैं। ऑफर मिलने से दुकानों पर शराब के शैकीनों की भीड़ जुट रही है। बरेली में कई जगह अंग्रेजी शराब की एक बोतल के साथ एक मुफ्त मिल रही है। कुछ दुकानों पर 20 प्रतिशत या 100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बुधवार 26 अप्रैल की शाम सबसे ज्यादा भीड़ एकता नगर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर देखी गई। जहां कोई दोनों हाथों में बोतलें लिए जा रहा था तो कोई पेटी खरीद रहा था।
31 मार्च तक खत्म कराना है स्टॉक, 01 अप्रैल से लागू होगी नई नीति
पिछले दिनों ई-लॉटरी के माध्यम से अंग्रजी शराब, देशी शराब और बीयर की दुकानों का आवंटन हुआ था। दुकानों के आवंटन में कुछ ने एक से ज्यादा दुकानें हथिया लीं, वहीं, कई कारोबारी खाली हाथ रह गए। 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना है। जिन कारोबारियों को दुकानें आवंटित कर दी गईं, वे बचे माल को अपने हिसाब से 01 अप्रैल के बाद भी खपा सकते हैं। मगर जिनको ई-लाटरी में एक भी दुकान नहीं मिल पाई उनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई। ऐसे दुकानदार किसी तरह अपना माल 31 से पहले खत्म करने की कोशिश में हैं।
एकता नगर में अंग्रेजी शराब की एक बोतल पर एक फ्री
बरेली शहर के डीडीपुरम के पास एकता नगर चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बुधवार शाम को जबरदस्त भीड़ जुटी। पहले बोतल पाने के लिए लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने को तैयार थे। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि यहां अंग्रेजी शराब की एक बोतल के साथ एक मुफ्त दी जा रही थी। इसलिए शराब के शौकीन अपनी-अपनी सामर्थ और खर्चे के हिसाब से बोतलें खरीद रहे थे। उधर, जनकपुरी गुरुद्वारा के पास 8 पीएम की बोतल के साथ एक पौवा मुफ्त दिया जा रहा था।
शराब की अधिकांश दुकानों पर दिया जा रहा डिस्काउंट
बरेली में अधिकांश कारोबारी अंग्रेजी और देशी शराब पर डिस्काउंट दे रहे हैं। पुराना रोडवेज समेत अधिकाशं दुकानों पर 70 रुपये में मिलने वाला देशी शराब का पौवा 60 रुपये में मिल रहा है। अंग्रेजी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होगा शराब पर डिस्काउंट बढ़ता जाएगा। यानी 31 मार्च तक शराब के शौकीनों की मौज रहेगी।