/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/OnVsBNhGIjr0cAceTPec.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास नौ मोबाइल, दो सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, 7 फर्जी आधार कार्ड की छाया प्रति, एक चैकबुक और 7 पर्चियां बरामद।
इज्जतनगर पुलिस और साइबर क्राइम थाने की टीम ने सोमवार 07 अप्रैल 2025 को चेकिंग के दौरान साइबर ठगी करने वाले गैंग के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें वीरेन्द्र कुमार गंगवार पुत्र हरीश कुमार गंगवार हाल निवासी कोतवाली रोड चिनहट बुद्धविहार कॉलोनी लखनऊ और मूल निवासी गांव परेवा थाना हाफिजगंज जनपद बरेली, दीपक कुमार पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी भट्टा मोहल्ला आदर्श नगर थाना नवाबगंज, अनुज कुमार पुत्र भगवत स्वरूप निवासी गांव धौरेरा माफी थाना इज्जतनगर, मोहम्मद रिजवान पुत्र बल्लाम खां निवासी ग्राम मुल्लापुर पोस्ट रिठौरा थाना नवाबगंज, विजयपाल पुत्र फारम सिंह निवासी गांव ललौरीखेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत, रोहित कुमार पुत्र भोलेनाथ निवासी भट्टा मोहल्ला नवाबगंज और मोहम्मद जीशान पुत्र मेहंदी खान निवासी ग्राम बसंतपुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत हैं।
लोगों को रुपयों का लालच देकर खुलवाते हैं बैंक खाता
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सभी लोग वीरेन्द्र कुमार गंगवार के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम-पते पर खोले गये बैंक खातों को उपलब्ध कराते हैं। वह लोगों को कुछ रुपयों का लालच देकर उनका अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवा देते हैं, जिसकी चेकबुक, एटीएम कार्ड और बैंक में लगा सिम वीरेन्द्र गंगवार अपने पास रख लेता है। वीरेंद्र इन खातों को बिहार राजस्थान, बंगाल, झारखंड और राजस्थान में बैठे साइबर ठगों तक पहुंचा देता है। इन्हीं खातों में लोगों से धोखाधड़ी करके ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराई जाती है। इसके बदले में वीरेन्द्र उस खाते में हुए लेनदेन का 10 प्रतिशत कमीशन देता है।
होटल में फर्जी आधार कार्डों से बुक कराते हैं कमरा
पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी होटलों में फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल करके अलग-अलग नाम से कमरे बुक कराते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, रोहित कुमार, हेड कांस्टेबल चन्द्रहास सिंह, प्रमोद कुमार, मनीष मलिक, विपुल कुमार, धीरज कुमार, विलिश कुमार, सिद्धार्थ सिंह, दीपक कुमार शामिल रहे।