/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/images-2025-08-02-07-17-08.jpg)
कांवड़ यात्रा के कारण एक माह से चल रहा नेशनल और स्टेट हाईवे पर रोडवेज बसों व भारी वाहनों का डायवर्जन सोमवार रात से खत्म हो जाएगा। सावन का चौथा और अंतिम सोमवार चार अगस्त को है। इससे पहले शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात 10 बजे तक एक बार फिर से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इस दौरान रोडवेज बसें और भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दिल्ली, आगरा, लखनऊ, पीलीभीत रूट की रोडवेज बसों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई का था। 11 जुलाई की रात से ही डायवर्जन लागू कर दिया गया। इसके बाद 21 जुलाई को दूसरे सोमवार, 23 को सावन की शिवरात्रि और 28 जुलाई को तीसरे सोमवार को कछला, राजघाट और हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की संख्या काफी रही। अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों का भी बरेली होकर गुजरना शुरू होने के साथ डायवर्जन फिर से लागू कर दिया गया है।
खासकर बरेली से बदायूं, कासगंज, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, बरेली-नैनीताल, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, बरेली-पीलीभीत और बरेली-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों और रोडवेज बसोंं को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन खत्म होने के बाद रोडवेज बसों का संचालन सामान्य होने से ट्रेनों पर दबाव कम होगा। डायवर्जन के कारण कई रूटों पर रोडवेज बसों के किराये में की गई वृद्धि भी वापस हो जाएगी।
- झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर एक, बिलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहे से बरेली शहर की ओर व देवचरा चौराहा, रम्पुरा मोड़, अखा मोड़ से बदायूं रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होकर आ-जा सकेंगे।
- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए मीरगंज से मिलक, शाहाबाद, चंदौसी, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए आ-जा सकेंगे।
- नैनीताल, पीलीभीत की ओर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से रजऊ, फरीदपुर, शाहजहांपुर होकर आ-जा सकेंगे।
- बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, ट्रांसपोर्टनगर, रजऊ, बडा वाइपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेंगे।
- परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से परसाखेड़ा रोड नंबर एक होते हुए आ-जा सकेंगे। श्ययामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों का संचालन ट्रांसपोर्टनगर से किया जाएगा।
रोडवेज बसों के लिए यह व्यवस्था-
दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, रजऊ तिराहा, बड़ा बाइपास होते हुए पास किया जाएगा। लखनऊ की ओर जाने वाली बसों को सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए पास किया जाएगा। बरेली से आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसों को सेटेलाइट, नरियावल, टीपीनगर, बड़ुा बाइपास, मिलक, रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए गुजारा जाएगा। बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसों को रजऊ तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज होकर गुजारा जाएगा। बसें पुराने रोडवेज बस अड्डे से पटेल चौक, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होते हुए आ-जा सकेंगी।