Advertisment

ऑपरेशन रेल सुरक्षा : जीआरपी ने फर्रुखाबाद रेल स्टेशन पर तीन चोर माल समेत पकड़े

रेलवे मंडल इज्जतनगर की तरफ से विभिन्न स्टेशनों पर ऑपरेशन रेल सुरक्षा चलाया जा रहा है। इसके तहत फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को पकड़ा है

author-image
Sudhakar Shukla
रेल सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी ने पकड़े चोर

रेल सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी ने पकड़े चोर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीसंवाददाता

इज्जतनगर मंडल में चलाये जाने वाले ’आपरेशन रेल सुरक्षा’ के तहत रेल सुरक्षा बल पोस्ट फर्रुखाबाद की कार्रवाई में तीन चोर पकड़े गए। यह चोर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के डाउन यार्ड स्थित टावर वैगन शेड का ताला तोड़कर टावर बैगन से ओचई वायर चोरी करके ले जा रहे थे। चोरों में दो पुरुष व एक महिला है। इनके नाम नीरज कुमार उर्फ नकचूल्ला पुत्र स्व . रामदयाल निवासी जसमई रेलवे क्रॉसिंग थाना- मऊ दरवाजा, जिला- फर्रुखाबाद उम्र - 31 वर्ष और ब्रजकिशोर तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी- बनपुरा, थाना- तिर्वा, जिला - कन्नौज उम्र 20 वर्ष है। इनको चोरी को माल समेत रात में गिरफ्तार किया गया। महिला चोर अंधेरे का फायदा उठाकर माल को मौके पर फेंककर भागने में सफल रही। 

 अभियुक्तों ने जीआरपी को बताया कि वह सुनसान स्थान पर रखी रेलवे संपति की दिन के समय रेकी कर रात में अपनी टीम के साथ रेल संपति चोरी की।  अभियुक्तों से मौके पर बरामद माल रेल संपत्ति ओएचई 160 स्क्वायर मिमी जंपर वायर के दो टुकड़े लगभग 13 मीटर, ओएचई एटीजे जंपर वायर कुल 30 पिस प्रत्येक की लम्बाई लगभग 1.5 मीटर एवं 03. ओएचई केटनरी वायर लगभग 40 मीटर मिली, जिसकी बरामद रेल संपत्ति की कीमत 38,500 रुपये है। मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इज्जतनगर मंडल में रेलवे संपत्ति की चोरी रोकने के लिए ’आपरेशन रेल सुरक्षा’ चलाया जा रहा है और इस पहल के तहत मुखबिरी सूचना के आधार पर रेल सुरक्षा बल, पोस्ट फर्रुखाबाद द्वारा 5 सितम्बर, 2025 की रात्रि में रेल माल बरामदगी एवं दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं।मामले में अभियोग मुअसं. 03/25 अन्तर्गत धारा 3 रे.स. (अ.क.) अधिनियम सरकार बनाम नीरज कुमार उर्फ नकचूला को पंजीकृत किया गया है। मामले की जाँच उपनिरीक्षक रूबी, रेल सुरक्ष बल, पोस्ट फर्रुखाबाद द्वारा की जा रही हैं।

Advertisment
Advertisment