/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/tfI6jORhLiDsKVUTyDLo.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Advertisment
श्रीनगर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शास्त्री नगर वासियों ने गायत्री पब्लिक स्कूल चक्की वाली चौराहे पर श्रद्धांजलि समर्पित की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खत्मे के लिए केंद्र सरकार से मांग की। श्रद्धांजलि में नरेश गंगवार, अनु गंगवार, विपिन गंगवार, विशाल कश्यप, रामकुमार कश्यप, सत्यवीर सिंह गंगवार, किम कारण गंगवार, सुनील अरोड़ा एवं सुमित कुमार श्रीवास्तव, महिला परिवार से निशि पाठक शोभा मिश्रा, पूजा चौधरी, कुसुम गंगवार ,सुरेखा श्रीवास्तव एवं क्षेत्र के सभी व्यक्ति उपस्थित रहे। उनको श्रद्धांजलि समर्पित की। प्रधानमंत्री से अपील की है कि इन आतंकवादियों के खिलाफ खड़े से कड़ा कदम उठाया जाए और इन्हें एट का जवाब पत्थर से दिया जाए ।
Advertisment