/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/oTl46dNJAjv8d7vgD7ib.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने पहलगाम कांड के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने टूरिस्टों पर आतंकवादी की ओर से हमला करके निर्मम हत्या करने की निंदा की ओर केंद्र सरकार से पाकिस्तान के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। जिला अध्यक्ष नंदकिशोर ने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। यह दुनिया में साबित हो चुका है। इसलिए भारत सरकार बिना देरी किए हुए पाकिस्तान पर चारों तरफ से हमला करें और आतंकवादियों के अड्डे पूरी तरह ध्वस्त कर दे।
देश में अब आतंकवाद और ज्यादा बर्दाश्त नहीं
जिला अधिकारी बरेली को ज्ञापन देकर भाकियू ने कहा कि देश में अब आतंकवाद और ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान को हर हाल में सबक सिखाना होगा हमेशा हमारे देश में आतंकवादी भेज कर हत्याएं करता रहेगा। पुतला दहन में मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह फौजी, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष कलाकार हरिशंकर,युवा जिला अध्यक्ष फूल सिंह और महिला कार्यकर्ता शामिल थे। जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिंदाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।