Advertisment

पहलगाम कांड : कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि के लिए चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क से जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। यहां से कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे ।

author-image
Sudhakar Shukla
co

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि के लिए चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क से जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। यहां से कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा, डॉ. केबी त्रिपाठी, कृष्णकांत शर्मा, इलियास अंसारी, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

ch1

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की ओर से निकाले गए कैंडल मार्च में रिन्केश सौराखिया, पंकज सक्सेना, रवि जौहरी, विकास चित्रांश, कमलेश सक्सेना, सत्य प्रकाश, सुधीर सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, नीलाम रानी, पूनम सक्सेना, प्रतिमा बिसरिया, अलका सक्सेना, ज्योति सक्सेना, शालिल सक्सेना, डी के सक्सेना, सुनील सक्सेना आदि लोगो ने प्रदर्शन मे भाग लिया।


पाकिस्तान की घोर निंदा की एवं कठोर कार्रवाई की मांग

ak

Advertisment

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों को प्रभा टॉकीज के सामने  कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पाकिस्तान की घोर निंदा की एवं कठोर कार्रवाई की मांग की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू, सतीश चौहान, अमित चौहान, सर्वेश सिंह, बंटी ठाकुर, शिवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

कलाकार वेलफेयर के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा के महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट के नेतृत्व में चौकी चौराहा पर कैंडल मार्च निकाला गया। आतंकी हमले में मारे गए लोगो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 
 अमरीश कठेरिया ने कहा कि आतंकियों ने जिस प्रकार लोगों से उनकी जाति और मजहब पूछ कर इस नर संहार को अंजाम दिया है वो घटना वास्तव में मानवीयता का कत्ल है और वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट भारत ने भी कैंडल मार्च में अपनी सहभागिता कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के साथ प्रदान की उनके साथ बिंदु सक्सेना नरेंद्र सक्सेना पूजा पाल आदि लोगों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। इस अवसर पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट के साथ वरिष्ठ कलाकार चंचल लखनवी अशोक चंचल संदीप सक्सेना अंकुर सक्सेना धीरज सक्सेना पिंकू सक्सेना तेजपाल प्रेमपाल मौर्य तनुकरण  बिरजू यादव अनुप्रिया विवेक चंद्रकेतु पूजा अजय विजय शिव स्वरूप चावला मनमोहन चावला अश्वनी खेड़ा साजन तूफानी राम बहादुर दीपक आशीष रावत पंकज आयुष पंडित सनी शर्मा प्रेम गुप्ता मोहित बबली गुप्ता रामकिशोर हरी बाबू खंडेलवाल त्रिवेंद्र प्रसाद खंडेलवाल आदि कलाकार उपस्थित रहे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment