/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/zFLupLWzCt64bA4vT3dG.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
सिविल डिफेंस बरेली की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भारत सरकार से की।
विरोध में कैंडल मार्च निकाला
नागरिक सुरक्षा कोर ने उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देशन में डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ व सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर के सहयोग से गांधी उद्यान में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इसमें दिवंगत आत्माओ की शांति दो मिनट का मौन धारण किया गया। मृतकों को शोक संवेदना अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस के अधिकारी पदाधिकारी व वार्डन मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो. कलीम हैदर सैफी, अन्जय कुमार अग्रवाल स्टाफ ऑफिसर अनवर हुसैन, गीता शर्मा, श्री संजय पाठक, हरीश भल्ला, जफर इकबाल बेग आई.सी.ओ. राजीव छाबड़ा, कंवलजीत सिंह, गीता दोहरे, पोस्ट वार्डन प्रवेन्द्र कुमार, हरपाल मौर्य, साबिर हसन खां, पोस्ट वार्डन आराक्षित पवन कालरा आदि उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us