/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/wcxo29CtfIKpQM21G97U.jpg)
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारिओं ने शहीद चौक डीडी पुरम पर इकट्ठे होकर पहमगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पार्टयक की जाति पूछकर हत्या की गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो फराज जी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला जी प्रदेश सचिव अनुज शर्मा जी विजय मिश्रा जी बरेली के जिलाध्यक्ष मदन लाल शर्मा जी सहित अनेक साथिओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
एम पी पब्लिक स्कूल बरेली में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलियों का निशाना बने पर्यटकों को विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल प्रधानाचार्य रेनू सागर, खुशवू पाल जिउती कश्यप, सरोज देवी सोनम ग्वाल रजनी सागर नीतू यादव आदि स्टाफ ने कैडिल जलाकर शोक सम्बेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
पदयात्रा निकाली गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/lr1fHckUpd6Mcg4fxVhI.jpg)
तेजस्वी भारत संस्था की ओर से पहलगाम में निर्दोष हिंदू लोगों की हत्या किए जाने के विरोध और हिंदुओं में एकता की भावना जागृत करने के लिए पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा के माध्यम से हिंदुओं को विभिन्न जातियों में ना बैठकर एक होने की अपील की गई ताकि पहलगाम जैसी घटना होने पर सनातन विरोधी शक्तियों का मुकाबला पूरी दृढ़ता से किया जा सके।
राजेंद्र नगर शिवाजी चौक से पदयात्रा करते हुए शहीद पंकज अरोड़ा चौक पर पहलगाम में आतंकियों की गोली से जान गवाने वाले भारतीय नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षण श्रवण अग्रवाल,अध्यक्ष अलका गुप्ता राकेश गुप्ता प्रवीण भारद्वाज, अमर शर्मा, नीरज शर्मा, शालिनी गोयल, अरविंद गोयल अशोक सिंघल संतोष सिंघल बंशीधर गर्ग रेखा गर्ग बालक राम खुशबू अग्रवाल राज अग्रवाल आदेश अग्रवाल मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/oA33q7xnHjDgHEMkRvLz.jpg)
सांयकाल उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के आवाहन पर नागरिक सुरक्षा कोर के 150 से अधिक स्वयं सेवको ने गांधी उद्यान स्थित राष्ट्रीय ध्वज के नीचे एकत्रित होकर पहलगाम में मारे गए देश के नागरिकों को मोमबत्तियां प्रज्वलित कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सहा० उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर , डि० चीफ़ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ सहित सभी प्रभागीय वार्डन, उप प्रभागीय वार्डन, स्टाफ आफिसर, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन व अन्य स्वयं सेवक मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us