/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/csjcZVcl3GNo5YHVnuVw.jpg)
बरेली मर्चेन्ट एसोसिएशन ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में श्यामगंज में कैंडल मार्च निकाला। संरक्षक जफर बेग ने कहा कि जिस तरह घूमने गए लोगों पर हमला किया गया वह बेहद ही कायराना है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन, उपाध्यक्ष कैसर रजा, अतुल मेहरोत्रा, आमिर लवी, लकी गुप्ता, वसीम खान आदि मौजूद रहे।
पहलगाम में हुए आतंकी के विरोध में वार्ड 18 के रोड नंबर सात पर कैंडल मार्च निकाला गया। कथावाचक देवेंद्र उपाध्याय शास्त्री ने आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान अनिल कुमार सक्सेना, पार्षद सुधा सक्सेना, अंकित सक्सेना, वीरेंद्र चौहान, शीला कौर, देव सिंह, आदि मौजूद रहे।
संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सीबीगंज एवं जय श्री महाकाल कांवर सेवा मंडल ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला। रामपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने आतंकवाद व पाकिस्तान के पुतलों का दहन किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी, अनिल कुमार, ज्ञान प्रकाश लोधी, पार्षद रचित गुप्ता, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बरेली कॉलेज शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह को सौंपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तान समर्थित आतंकियों एवं उनके आकाओं को कठोर सजा दिलाने की मांग करता है। इस दौरान ओमकार, मोनिका अग्रवाल, डॉ. अरविंद कुमार, आशा रानी, अहमद तारिक आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us