Advertisment

भारतीय जवानो से मुकाबले में दो घण्टे में कब्रिस्तान बनेगा पाकिस्तान

श्यामगंज मर्चेन्ट एसोसियेशन ने पहलगांव में आतंकियों की गोली से मारे गए निर्दोष नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की है। व्यापारी नेता जफर बैग ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी भेज कर भारत से छद्म युद्ध लड़ रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
tttttt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
श्यामगंज मर्चेन्ट एसोसियेशन ने पहलगांव में आतंकियों की गोली से मारे गए निर्दोष नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की है।  व्यापारी नेता जफर बैग ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी भेज कर भारत से छद्म युद्ध लड़ रहा है। अगर पाकिस्तान में हिम्मत है तो भारतीय सेना का आमने-सामने मुकाबला करें।  2 घंटे में पूरा पाकिस्तान कब्रिस्तान नजर आएगा। 

मासूम पर्यटको को श्रंद्वाजलि दी

मर्चेंट व्यापारी एसोसिएशन की ओर से पाकिस्तान पोषित आतंकवादियो के द्वारा निर्दोष नागरिकों की जान लेने के विरोध में शाहमतगंज में कैण्डिल जलाकर मासूम पर्यटको को श्रंद्वाजलि दी।
संरक्षक ज़फ़र बेग ने हत्या से दुखी नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कायर आतंकियों ने मासूम और निर्दोष नागरिकों को गोलियों से भून डाला। यह हमला शर्मनाक और निन्दनीय हैं। आज का भारत विश्व का ताकतवर देश है। चंद दिनो मे पाकिस्तान और उसके द्वारा पोषित आतंकवादियो को उनकी औकात घर में घुसकर भारत बतायेगा। 
ज़फ़र बेग ने पाकिस्तान को चेलेन्ज किया कि आमने सामने हमारे देश के जवानों से मुकाबला कर ले। 2 घण्टे मे भारत के जवान पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा देगें।
Advertisment
महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन, उपाध्यक्ष कैसर रज़ा, अतुल मेहरोत्रा, आमिर लवी, लकी गुप्ता, वसीम खान सहित सभी लोगो ने इस हमले की कड़ी निंदा की। सभी व्यापारियों ने भारत सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की मांग की जो की पूरी दुनिया में मिसाल बन सके।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment