Advertisment

अमरनाथ यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 6 डॉक्टरो का पैनल घोषित

आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। इस हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) द्वारा 6 डॉक्टरों का एक पैनल घोषित किया गया है, जो यात्रियों की मेडिकल जांच सुनिश्चित करेगा।

author-image
Sudhakar Shukla
Amarnath pilgrims
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। आगामी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। इस हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) द्वारा 6 डॉक्टरों का एक पैनल घोषित किया गया है, जो यात्रियों की मेडिकल जांच सुनिश्चित करेगा।

अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल पैनल तैयार

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है। इसकी जानकारी सीएमएस डॉक्टर अलका शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर जेपी मौर्य, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर ए एम अग्रवाल, डॉक्टर पीयूष सारस्वत और डॉक्टर अविनाश सिंह आनंद को श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। सभी डॉक्टर अस्पताल परिसर में स्थित अपने कमरे में बैठकर अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। डॉक्टरों को सप्ताह में अलग-अलग दिन स्वास्थ्य परीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

अमरनाथ यात्रियों के लिए मुफ्त मेडिकल चेकअप, 19 मार्च से शुरू होगी जांच

सीएमएस ने कहा कि श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह शासन के निर्देश हैं। पैनल के डॉक्टरो द्वारा किया जाता है। प्रत्येक यात्री को इस परीक्षण के बाद ही यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। इसके चलते सभी को यह परीक्षण अति आवश्यक है। यह परीक्षण 19 मार्च से शुरू होंगे। अगली सुबह 8:00 से प्रारंभ होकर दोपहर 2:00 तक चलेंगे।

Advertisment
Advertisment