/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/Ee6mJtUTdU0RJPPSVnTB.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली । रामपुर रोड पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनिमत रही कि टैंकर पलटने से आग नही लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे को एक साइड से सील कर दिया। घटनास्थल पर तहसीलदार और सीओ मीरगंज मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद राहगीर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें-बदमाशों ने बाइक सवार को राह चलते लूटा, व्यापारी भी शिकंजे में
शराब पी कर चला रहा टैंकर
हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा और सीओ अंजनी कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके कर बड़ी संख्या में आसपास के लोग निकलकर बाहर आ गए। गैस से भरे टैंकर में हादसे के बाद आग नही लगी। राहगीरों ने बताया कि एलपीजी गैस टैंकर चला चालक शराब के नशे में था। जिस वजह से ये हादसा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-महिला ने ससुर को चप्पलों से पीटा, बरपा हंगामा एफआईआर कराई दर्ज
मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी
पुलिस ने टैंकर चालक को बड़ी मुश्किल से ट्रक से बाहर निकाला। टैंकर से गैस रिसाव के चलते पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुला लिया सुरक्षा को देखते हुए हाइवे को एक साइड से बंद कर दिया। थाना मीरगंज क्षेत्र के लाभारी चौकी के पास शनिवार रात बरेली से रामपुर की तरफ जा रहा एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई।