Advertisment

पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका.... मेरी डेड बॉडी भी नहीं मिलेगी…सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। अब मैं सुसाइड कर रहा हूं। किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।. मां की मौत के बाद में बिल्कुल टूट गया हूं..... ये वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई

author-image
Sudhakar Shukla
मृतक का फाइल फोटों

मृतक का फाइल फोटों

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

बरेली/मीरगंज! “पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका अब मैं सुसाइड कर रहा हूं किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. मां की मौत के बाद में बिल्कुल टूट गया हूं.....

यह शब्द है 23 वर्ष मुनेंद्र मिश्रा के मुनेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है वीडियो आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया युवक के परिजनों ने रोते बिलखते हुए पुलिस से अपने बेटे को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है. वीडियो में मुनेंद्र भावुक होकर अपने पिता से माफी मांगते हुए कहता है की मां की मौत के बाद में मानसिक रूप से टूट गया हूं किसी ने मेरा साथ नहीं दिया वीडियो देखने के बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास जारी है. *क्या है पूरा मामला......* मुनेंद्र मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा का परिवार फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रबर फैक्ट्री के पास रहता है वह एक्सिस बैंक में क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है 27 अक्टूबर को मुनेंद्र बिना कुछ बताएं घर से निकला था जिसके बाद से वह लापता है परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद परिजनों थाने में गुमशुदगी की फिर दर्ज कराई है।. फतेहगंज पश्चिमी निवासी 25 वर्षीय शोभित मिश्रा ने बताया कि तीन भाइयों में मुनेंद्र बीच का भाई है जबकि छोटा भाई राहुल 20 साल का है जब 27 अक्टूबर को मुनेंद्र घर से गया था तब किसी को अंदाजा नहीं था वह इतना परेशान है उसने परिवार के किसी सदस्य कोई बात नहीं की लेकिन जब उसका वीडियो सामने आया तो परिवार में चिंता बढ़ गई आखिर ऐसा क्या हुआ कि मुनेंद्र इतना बड़ा कदम उठाने की सोचने लगा शोभित मिश्रा ने बताया 2 महीने पहले मां की बीमारी से मौत हो गई थी तभी से मुनेंद्र तनाव में रहने लगा था. वीडियो में मुनेंद्र मिश्रा कह रहा है मम्मी की डेथ के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं मैं पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका मेरे रिश्तेदार और दोस्तों ने मेरा साथ नहीं दिया मेरी मौत के लिए मेरे परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है वीडियो में मुनेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड का भी जिक्र किया वह कहता है की गर्लफ्रेंड सब कुछ जानती है. मामले में परिजनों के फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है पुलिस का कहना मुनेंद्र का मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है लेकिन उसे ढूंढने का प्रयास जारी है। 

शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी
शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी

Advertisment
Advertisment