Advertisment

25 हजार के इनामी पप्पू गिरधारी के भतीजे ने किया कोर्ट में सरेंडर

बरेली के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी 25 हजार के इनामी और पप्पू गिरधारी के भतीजे आकाश उर्फ टिंकू राठौर ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
court

कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी 25 हजार के इनामी और पप्पू गिरधारी के भतीजे आकाश उर्फ टिंकू राठौर ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। उस पर जानलेवा हमला और बलवा के पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने टिंकू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 

जोगीनवादा में अधिवक्ता के पति पर किया था जानलेवा हमला

जोगीनवादा चावल मंडी निवासी अधिवक्ता रीना सिंह ने पिछले साल बरेली के थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार रीना सिंह के परिवार की मोहल्ले के सौरभ राठौर और अन्य लोगों से रंजिश चल रही है। 08 दिसंबर 2024 की शाम उनके पति लखन सिंह स्कूटी पर घर लौट रहे थे। तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया था। बीच बचाव करने पहुंचे लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल पर भी हमला किया गया था।

Advertisment

आरोपी पर एसएसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

मारपीट और फायरिंग में चारों घायल हो हुए थे। बारादरी पुलिस लंबे समय दबिश दे रही थी। बावजूद इसके कई आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके। फरार चल रहे आरोपियों में पप्पू गिरधारी का भतीजा आकाश उर्फ टिंकू राठौर भी शामिल था। एसपी अनुराग आर्य ने टिंकू की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

इनामी टिंकू गया जेल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

सोमवार 05 मई को अचानक टिंकू राठौर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बारादरी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कोर्ट से पैरोपकार के जरिए बारादरी थाना प्रभारी को सूचना मिली। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी टिंकू राठौर को कस्टडी डिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई की थी। पुलिस के दबाव बनाने पर आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment