/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/aP47ZlTCFJ3QeKPHhWni.jpg)
कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के मोहल्ला जोगीनवादा निवासी 25 हजार के इनामी और पप्पू गिरधारी के भतीजे आकाश उर्फ टिंकू राठौर ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। उस पर जानलेवा हमला और बलवा के पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने टिंकू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
जोगीनवादा में अधिवक्ता के पति पर किया था जानलेवा हमला
जोगीनवादा चावल मंडी निवासी अधिवक्ता रीना सिंह ने पिछले साल बरेली के थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार रीना सिंह के परिवार की मोहल्ले के सौरभ राठौर और अन्य लोगों से रंजिश चल रही है। 08 दिसंबर 2024 की शाम उनके पति लखन सिंह स्कूटी पर घर लौट रहे थे। तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया था। बीच बचाव करने पहुंचे लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल और दरबारी लाल पर भी हमला किया गया था।
आरोपी पर एसएसपी ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
मारपीट और फायरिंग में चारों घायल हो हुए थे। बारादरी पुलिस लंबे समय दबिश दे रही थी। बावजूद इसके कई आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके। फरार चल रहे आरोपियों में पप्पू गिरधारी का भतीजा आकाश उर्फ टिंकू राठौर भी शामिल था। एसपी अनुराग आर्य ने टिंकू की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
इनामी टिंकू गया जेल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
सोमवार 05 मई को अचानक टिंकू राठौर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बारादरी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कोर्ट से पैरोपकार के जरिए बारादरी थाना प्रभारी को सूचना मिली। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी टिंकू राठौर को कस्टडी डिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 82 की कार्रवाई की थी। पुलिस के दबाव बनाने पर आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।