/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/JNGDMAeeyc6eSoNUhbcY.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के पति गिरधारीलाल साहू उर्फ पप्पू के दो भतीजों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया। इन दोनों पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप है। हाल ही में एसएसपी ने उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
बारादरी इलाके के जोगीनवादा में पिछले साल हुई थी घाटना
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा मोहल्ला निवासी महिला वकील रीना सिंह के पति और ससुराल वालों के साथ मारपीट और फायरिंग की गई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे। यह घटना पिछले साल की बताई जाती है। रीना सिंह ने थाना बारादरी में 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मगर चार आरोपी फरार चल रहे थे, जिनमें उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के पति पप्पू गिरधारी के भतीजे भी शामिल हैं।
एसएसपी ने फरार चल रहे चार आरोपियों पर घोषित किया था इनाम
इस मुकदमे में नामजद चार चार आरोपी टिंकू राठौर, आकाश राठौर, विशाल राठौर और अभिषेक घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस इनकी तलाश में कई बार उत्तराखंड और दिल्ली दबिश देने गई थी, लेकिन इनका सुराग नहीं मिल रहा था। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने चारों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था7।
हॉफ एन्काउंटर के डर से कोर्ट की शरण में पहुंचे आरोपी
इनाम घोषित होने के साथ ही पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई। इनाम घोषित होते ही आरोपियों को हॉफ एन्काउंटर का डर सताने लगा। गुरुवार को दो आरोपी आकाश राठौर और विशाल राठौर सीजेएम की अदालत में हाजिर हो गए। अदालत में आरोपियों ने घटना से जुड़ाव न होने की दुहाई देकर न्यायिक हिरासत में लेने का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश पारित कर दिया।
दो आरोपी चल रहे फरार, तलाश में जुटी पुलिस
दो आरोपियों के सरेंडर होने का पता लगने पर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय भी कचहरी पहुंचे थे। इस बारे में उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है। इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।