Advertisment

माता-पिता का आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी : तनेजा

इनर व्हील क्लब बरेली साउथ की ओर से माता-पिता सम्मान समारोह तथा भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ रोटरी भवन में आयोजित किया गया ।

author-image
Sudhakar Shukla
73
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

इनर व्हील क्लब बरेली साउथ की ओर से माता-पिता सम्मान समारोह तथा भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ रोटरी भवन में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता के प्रति सम्मान प्रकट करना था।

 समारोह की शुरुआत मीरा अग्रवाल, कामिनी टंडन, डॉक्टर शोभना अग्रवाल, ने दीप प्रज्वलन से किया।  सीमा गुलाटी, गीता भाटिया ने गणेश वंदना की। माता-पिता को उपहार एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रूबी तनेजा ने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हमें अपने बच्चों में बचपन से ही बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना विकसित करनी चाहिए ।

एक शाम राधा रानी के नाम पर भजन संध्या हुई

749

 इसके उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया। एक शाम राधा रानी के नाम पर भजन संध्या हुई। क्लब मेंबर्स निधि अग्रवाल अंजू गर्ग, अनुराधा कोचर, बबीता अग्रवाल, नीतू ,मोना आहूजा, नीना टंडन, सीमा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति मय बना दिया ।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राधा कृष्ण की भव्य झांकी रही । जिसमें राधा कृष्ण के विविध रूपों का सजीव अभिनय प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । जिससे सभी सदस्यों को वृंदावन की अनुभूति लग रही थी।

Advertisment

75

 सचिव मनीषा मेहरा ने कार्यक्रम की प्रेरणा  को विस्तार से बताते  हुए कहा कि ऐसे आयोजन संस्कार और संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं । कार्यक्रम के अंत में रति गुप्ता ने  अतिथियों तथा क्लब मेंबर्स को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में  ममता तनेजा, मोना आहूजा, बीना खंडेलवाल, भावना अग्रवाल, चित्रा खंडेलवाल, गुंजन, इंदु सेठी,   ज्योति खुराना, डॉक्टर नीलू मेहरोत्रा  का  सहयोग रहा ।

76

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment