/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/UnK0FhQNpALk0W4zRsAc.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्यमी ने निजी स्तर पर भुगतान कर बिजली निगम से अंडरग्राउंड केबिल डलवाई। पर बिजली कर्मी इस केबिल से भी कनेक्शन बांट रहे हैं। शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी जग प्रवेश ने प्रकरण की जांच के निर्देश दिए।
शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में ये मुद्दा उठा था। उद्यमियों के मुताबिक परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा द्वारा अटल मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। बताया कि नाला निर्माण का कार्य करीब पांच करोड़ के बजट से शुरू हो गया है।
भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने पानी निकास के लिए प्रस्तावित नाला निर्माण का बजट अभी न मिलने की जानकारी दी ।
फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने रजऊ परसपुर से फरीदपुर टोल और उसके आगे कई किलोमीटर के क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था न होने से दुर्घटना की आशंका जताई। बताया कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रभारी जिलाधिकारी ने एनएचएआई को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में पॉवर हाउस निर्माण का मामला भी उठा।
अग्निशमन केंद्र निर्माण के लिए नहीं मिली भूमि
रिछा जहानाबाद में सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट का मामला उठा। संबंधित कार्य नगर निकाय से कराने का आश्वासन मिला। अग्निशमन केंद्र निर्माण में भूमि न मिलने की जानकारी दी। मेगा फूड पार्क में उद्योगों को बिजली मुहैया कराने की मांग उद्यमियों ने की। यहां चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आईआईए चेयरमैन मूयर धीरवानी, लघु उद्योग भारती से एसके सिंह, राइस मिलर्स एसोसिएशन से आरिफ व अन्य उद्यमी मौजूद रहे।
: bareilly news | bareilly updates
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us