/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/whatsapp-image-2025-08-2025-08-19-23-36-01.jpeg)
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की चादर लेकर पहुंचे परवेज मियां
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
आला हजरत इमाम अहमद रजा खां के 107 वें उर्स बरेली में शानदार तरीके से मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर बरेली की सरजमीं पर देश-विदेश से हस्तियां आई हुई हैं। राजनीतिक दलों के नेता भी उर्स में चादर भेजकर अपनी राजनीति चमकाने में पीछे नहीं हैं। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल के जरिए उर्स में चादर भेजी। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता परवेज मियां के माध्यम से उर्स में चादर भेजकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई।
परवेज मियां ने सज्जादानशीन की महामहिम से फोन पर कराई बात
आला हजरत का तीन दिवसीय उर्स बरेली में पूरी शान शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उसमें शामिल होने के लिए अपने मुल्क ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी जायरीन पहुंच रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेता चादर भेजकर अल्पसंख्यकों के बीच अपनी हाजिरी दर्ज कराने में पीछे नहीं हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की चादर लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां दरगाह आला हजरत पहुंचे। उन्होंने सुब्हानी मियां से मुलाकात कर उर्स ए रजवी की मुबारकबाद दी। फिर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चादर पेश की। परवेज मियां ने सज्जादानशीन सुब्हानी मियां से फोन पर महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार से बात भी कराई। उस बातचीत में झारखंड के राज्यपाल ने उनको 107 वें उर्स की बधाई दी और देश की तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की। दरगाह पर सय्यद आसिफ मियां,सय्यद मुस्तफा मियां,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी,शाहिद नूरी ने प्रतिनिधि मंडल ने शामिल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस, निहाल खान,इमरान खान ,अकरम पठान ,जावेद अंसारी ,डॉक्टर नबी रजा , मोहम्मद आसिम,हाजी जहीर साहब ,हाजी शाकिर, इस्लाम सुल्तानी, शाहरुख खान ,शानू अंसारी, तोहिद अहमद तमाम ने दरगाह पर चादर पेश की।