/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयास से पीलीभीत से शाहजहांपुर आवागमन करने वाले यात्रियों को सस्ते और आसान सफर की सुविधा मिली है। इस रेलखंड पर नई पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।
पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या कम होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में दोपहर के समय संचालित एक्सप्रेस ट्रेन का सभी स्टेशन पर ठहराव न होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इसको लेकर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से ट्रेन संचालित कराए जाने की मांग की।
ट्रेन शाहजहांपुर से दिन में 3:15 बजे चलकर 5:35 बजे वापस पीलीभीत पहुंचेगी
ऐसे में अब केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रेल मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर नई ट्रेन का संचालन शुरू कराया है। गाड़ी संख्या 55363/55364 दोपहर 12:10 बजे पीलीभीत स्टेशन से चलकर प्रतापपुर, पौटा, भोपतपुर, शेरगंज, बीसलपुर, मिघौना, चक सफौरा, जिंदपुरा, वजीरपुर हॉल्ट, निगोही, ढकिया तिवारी, अरेली, खिरिया खुर्द एवं शहबाजपुर होकर दिन में 2:25 बजे शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन शाहजहांपुर से दिन में 3:15 बजे चलकर 5:35 बजे वापस पीलीभीत पहुंचेगी।