/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/g4FSppF3KKhN9QqM1i5R.jpg)
train Photograph: (GOOGLE)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रेलवे ने बरेली होते हुए एक जोड़ी और विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। अमृतसर-दरभंगा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन नौ मई से शुरू होगा।
04608 अमृतसर-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन नौ मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से रात 8:10 बजे चलने के बाद ब्यास जंक्शन, जालंधर, फगवाड़ा, सरहिंद, अंबाला, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:32 बजे बरेली जाएगी। यहां से शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए तीसरे दिन रात को 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04607 दरभंगा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दरभंगा से सुबह चार बजे चलने के बाद रात 10:50 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
आज रात बंद रहेगी दभौरा खंजनपुर रेलवे क्रॉसिंग
इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-देवरनियां रेलवे स्टेशनों के बीच किमी संख्या 03/14-15 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 03/सी (दभौरा खंजनपुर) रविवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान यहां मरम्मत और पेचिंग संबंधी काम कराए जाएंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में दोहरिया स्थित क्रॉसिंग संख्या 01 व हंसा रोड पर स्थित क्रॉसिंग संख्या 05 का इस्तेमाल किया जाए सकेगा।