/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/whatsapp-image-2025-10-12-01-44-02.jpeg)
पीसीएस परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते डीएम अविनाश सिंह
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
बरेली में आज 34 केंद्रों पर संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा होगी। इसमें 15648 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी लगवाए गए हैं। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी गई है। प्रशासन की कोशिश समस्त केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने की है। इसी के तहत डीएम अविनाश सिंह ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई मीटिंग में बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ-2025 प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। इस परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरी तैयारी रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने सेंटरों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देख ले। केन्द्रों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगे हों। उनकी ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाए। परीक्षा केन्द्रो पर बायोमेट्रिक से उपस्थित शत प्रतिशत लगवाई जाए । अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संघ लोकसेवा आयोग की ओर से जारी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास निर्धारित क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकाने बन्द रखी जाए। मजिस्ट्रेट की तरफ से बताया गया कि बरेली में इसके लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 15648 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये 34 स्टेटिक व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त तीन स्टेटिक व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में भी रखे गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित समस्त उपजिलाधिकारी गण एवं स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।